ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन ECREU के नरकटियागंज शाखा का अधिवेशन तथा पुरानी पेंशन बहाली हेतु जन कंवेशन स्थानीय SC/ST कार्यालय के पीछे नरकटियागंज में संपन्न हुआ।

ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन

पंजीयन संख्या -4065



आज दिनांक 11 अगस्त 2024 दिन रविवार को ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन ECREU के नरकटियागंज शाखा का अधिवेशन तथा पुरानी पेंशन बहाली हेतु जन कंवेशन स्थानीय SC/ST कार्यालय के पीछे नरकटियागंज में संपन्न हुआ। सभा का उद्घघाटन श्री ए एन पटेल, सलाहकार ECREU के द्वारा हुआ। सभा की अध्यक्षता कॉ मिथिलेश ठाकुर मंडल अध्यक्ष ECREU के द्वारा किया गया एवं सभा मंच का संचालन कॉ रतनेश कुमार वर्मा किए। सभी उपस्थित अतिथिगण का स्वागत कॉ अविनाश कुमार कॉ चंदन कुमार यादव कॉ राहुल प्रसाद कॉ राकेश कुमार कॉ अजय गुप्ता तथा कॉ उत्कर्ष गिरी के द्वारा किया गया। श्री ए एन पटेल जी के द्वारा सभा को संबोधित करते हुए ECREU के गठन एवं पिछले पंद्रह वर्षों से ECREU के द्वारा किए गए विभिन्न आंदोलन एवं संघर्ष करके कराए गए कार्यों के बारे में बताया गया। अपने उद्घघाटन भाषण में ECREU के मंडल सचिव कॉ संजीव कुमार मिश्र जी के द्वारा कहा गया कि ECREU के 90% पद एवं सभी मुख्य पदों पर रेलवे के कार्यरत कर्मचारी हीं हैं। दूसरे सभी युनियन ‌के मुख्य पदधारी रिटायर कर्मचारी हैं, जो रेलकर्मी के समस्याओं पर ध्यान नहीं देते हैं। ECREU के मंडल अध्यक्ष कॉ मिथिलेश ठाकुर के द्वारा सभा में NPS का मुख्य मुद्दा उठाते हुए कहा गया कि यदि NPS इतना ही अच्छा है तो इसे MP, MLA मंत्री लोग क्यों नहीं अपनाते हैं।वे लोग अपने लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था क्यों रखें हैं। ECREU के संयुक्त सचिव कॉ रत्नेश कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार पार्ट -पार्ट में रेलवे का निजीकरण कर रही है। मान्यता प्राप्त युनियन के बड़े नेता सरकारी कमेटीयों में सदस्य होने के कारण इसका विरोध नहीं कर रहे हैं। मुख्य अतिथि कॉ सुबोध रविदास  जोनल कार्यालय सचिव ,  SC/ST यूनियन ने कहा कि पुरे ज़ोन में एकमात्र ECREU ही लगातार आंदोलन कर रही है, बाकी के सारे युनियन सरकार का प्रचार करने में व्यस्त हैं। उन्होंने रनिंग कर्मचारियों को RAC -1980 फार्मुला के तहत् माईलेज भत्ता का निर्धारण करने एवं रिस्क भत्ता देने की मांग की। ECREU के सम्मानित अध्यक्ष कॉ बी आर सिंह ने अपील की कि आने वाले युनियन मान्यता चुनाव में रिटायर कर्मचारी वाले युनियन को वोट नहीं करें क्यों की यही रिटायर लोगों का युनियन AIRF और NFIR आपके CL को 15 दिन से 10 दिन करवा दिया HRA को 10/20/30 % से 8/16/24 % करवा दिया।वेतन को भी 26000 मिनिमम के जगह 18000 मानकर हस्ताक्षर कर दिया। कार्यकारी अध्यक्ष कॉ एस पी साहू ने बताया कि NPS लाने का काम मान्यता प्राप्त युनियन AIRF/ NFIR के द्वारा ही हुआ है और यही लोग शुरू से NPI के ट्रस्टी बोर्ड में सदस्य रहे हैं। महासचिव कॉ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि मान्यता प्राप्त युनियन के द्वारा सरकार से सांठ-गांठ कर लेने के कारण ही रेल अधिकारी बेलगाम होकर कर्मचारियों को तबाह कर रहे हैं।आए दिन गैर जरूरी ट्रांसफर, संस्पेंशन,रिमुवल, चार्जशीट आदि से कर्मचारी परेशान रहता है।SC/ST यूनियन के श्री राम सिंहासन बैठा जी के द्वारा NPS , निजीकरण का मुद्दा उठाते हुए आगामी चुनाव में ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन को वोट देने का आह्वान किया गया । सभा को संबोधित करने वालों में मंडल अध्यक्ष कॉ मिथिलेश ठाकुर,कॉ चंदन कुमार यादव, कॉ अविनाश कुमार, कॉ रंजय यादव,कॉ राहुल प्रसाद, कॉ राकेश कुमार, कॉ अजय गुप्ता,काॅ उत्कर्ष गिरी,कॉ टुनटुन कुमार आदि प्रमुख थे।

         सभा के उत्तरार्ध में नरकटियागंज शाखा का प्रथम अधिवेशन संपन्न हुआ , जिसमे श्री संजीव कुमार को सर्व सम्मति से ECREU के नरकटियागंज शाखा का शाखा अध्यक्ष चुना गया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन