लखीमपुर के मोहल्ला जोड़ी बंगला,नौरंगाबाद के चंदेल लाॅन में श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन कथा का वर्णन करते हुए भागवत व्यास पं०अमित कृष्ण जी महाराज ने कथा का विस्तार करते हुए कहा जो व्यक्ति जैसा कर्म करेगा उसे वैसे ही फल भोगना पड़ेगा ।

लखीमपुर के मोहल्ला जोड़ी बंगला,नौरंगाबाद के चंदेल लाॅन में श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन कथा का वर्णन करते हुए भागवत व्यास पं०अमित कृष्ण जी महाराज ने कथा का विस्तार करते हुए कहा जो व्यक्ति जैसा कर्म करेगा उसे वैसे ही फल भोगना पड़ेगा ।




 इस लिए व्यक्ति को भगवान का ध्यान करते हुए अच्छे कर्म करना चाहिए। अच्छी संगति अच्छी ओर लजाती गलत संगति गलत की ओर भगवान के दर्शन के लिए व्यक्ति को समाज में दीन होने की सेवा गौ सेवा करनी होगी । जब व्यक्ति के अच्छे कर्म होते सत्संग होता तो स्वयं सज्जन शक्तियां संतो की कृपा होने लगती क्योंकि बाबा तुलसीदास जी ने भी कहा "बिन सत्संग विवेक न होती" सत्संग होते ही संत मिलते संत मिलते ही प्रभु के दर्शन होने लगते। ब्यास जी ने नारद चरित का बड़े ही मार्मिक ढंग से सुनाई। कथा में आत्म देव धुंधकारी और गोकर्ण की कथा विस्तार से सुनाया ।भागवत कथा को बार बार सुनना चाहिए । शास्त्र कहते है जो फल यज्ञ से गायत्री जप से आदि मिलता वो एक बार भगवत कथा सुनने से प्राप्त होता है। व्यक्ति को अपने घर को मंदिर बनाना हो तो घर के बच्चों को तुलसी जी को जल , सूर्य भगवान को प्रातः जल दे। जल सूर्य उदय होने के दो घंटे में किसी पात्र में लाल फूल या रोली रख कर देना चाहिए। बाहर जाने पर बढ़ो को प्रणाम कर मंदिर दर्शन कर के किसी काम के लिए जाओगे कार्य सफल होगा । घर में बुजुर्ग बड़े और बच्चे भगवान के समान होते है । जिसदिन बच्चे मंदिर जाने लगेंगे श्री रामचरित मानस पढ़ेंगे उस दिन से विधर्मी हिंदू बेटियों पर हांथ नहीं डाल पाएंगे, लव जिहादी भाग जाएंगे ।भजन गाते हुए ,,,हम हांथ उठाकर कहते है ,,, हम होगए राधा रानी के ,,, ने लोगो का मन मोह लिया । श्रीमद भागवत कथा 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चलेगी । कथा का समय 1 बजे से 5 बजे तक चलेगी । कथा में मुख्य रूप से सुधा जंगबहादुर सिंह , आचार्य संजय मिश्रा , भानुप्रताप सिंह , शिवचंद्र सिंह , श्रीकांत मिश्रा , सुरेश अवस्थी प्रधान, राम प्रकाश अवस्थी, अमित मिश्रा, पुनीत, पंडित समित पांडे ,आर्येन्द्र पाल सिंह, शैलेन्द्र मौर्या, सुनील सिंह ,संदीप सिंह चौहान, वीरेंद्र बहादुर सिंह, जगत नरेश सिंह , शिवानंद , चित्रा, प्रेमवती जी , शैलेन्द्र प्रताप सिंह आदि सैकड़ों धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन