संदेश

उत्तरप्रदेश पावर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ कर्मचारियों की छँटनी के खिलाफ सत्याग्रह करने को मजबूर

चित्र
 उत्तरप्रदेश पावर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ द्वारा आउटसोर्सिग के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों में हो रही छटनी के विरोध में प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड गोखले मार्ग लखनऊ कार्यालय पर 28 अक्टूचर 2004 की सत्याग्रह करने का लिया गया निर्णय 

लखीमपुर नगर की धरा को सजाने इसे हरा-भरा बनाने वाले पर्यावरण मित्र समूह के अद्वितीय कार्यों को नगर पालिका परिषद द्वारा सराहते हुए कोर कमेटी सदस्यों का सार्वजनिक अभिनंदन कर सम्मानित किया गया।

चित्र
 लखीमपुर नगर की धरा को सजाने इसे हरा-भरा बनाने वाले पर्यावरण मित्र समूह के अद्वितीय कार्यों को नगर पालिका परिषद द्वारा सराहते हुए कोर कमेटी सदस्यों का सार्वजनिक अभिनंदन कर सम्मानित किया गया। दशहरा मेला के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिष्ठित मंच पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद शंकर अवस्थी, विधायक धौरहरा, श्रीमती दिव्या सिंह ब्लाक प्रमुख लखीमपुर एवं भारी संख्या में उपस्थित जन मानस के मध्य नगर पालिका परिषद लखीमपुर की अध्यक्ष डा इरा श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, मेला कमेटी एवं विभिन्न सभासदों द्वारा नगर भर में ट्री गार्ड्स सहित पौधारोपण, सतत देखभाल करते हुए सफलता पूर्वक हरियाली महा अभियान चला रहे पर्यावरण मित्र समूह को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण मित्र समूह की संरक्षक डा इरा श्रीवास्तव अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, पर्यावरण मित्र समूह कोर कमेटी सदस्य विशाल सेठ, राम मोहन गुप्त, मयूरी नागर, अनुश्री गुप्ता, प्रिया दीक्षित, पूनम श्रीवास्तव, कुमकुम गुप्ता, रश्मि महेंद्रा, सपना कक्कड़, सीमा गुप्ता, पूजा सिंह, मधुलिका त्रिपाठी एवं संजय गुप्ता को माल्यार्पण, शाल्यार्पण और ...

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ लखीमपुर ने भरी हुंकार और किया आह्वान अधीक्षण अभियंता कार्यालय गोला पर विशाल धरना प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ लखीमपुर ने भरी हुंकार और किया आह्वान अधीक्षण अभियंता कार्यालय गोला पर विशाल धरना प्रदर्शन  जनपद लखीमपुर खीरी के सभी साथियों को सूचित किया गया है की गोला सर्किल के अंतर्गत आने वाले सभी पावर हाउस से लोग अपने-अपने पावर हाउस पर एस एस ओ, सहायक दो लाइनमैन छोड़कर सभी को आना है  उमा प्रकाश समाचार पत्र को विक्रम चन्द्र गाँधी जिला मीडिया प्रभारी लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ ने आज यह सूचना देते हुए कहा आज अधीक्षण अभियंता कार्यालय गोला पर विशाल धरना प्रदर्शन है और लखीमपुर सर्किल के अंतर्गत आने वाले जितने भी पावर हाउस हैं उनमें से एस एस ओ, सहायक जो ड्यूटी पर नहीं है उन सभी को आना अति आवश्यक है एवं पावर हाउस के जो साथी लाइनमैन है उनको भी ज्यादा से ज्यादा आना है संगठन ने सबसे निवेदन किया है कि इतना ध्यान रखना है कि पावर हाउस की व्यवस्था ना बिगड़े क्योंकि अभी हमारा धरना प्रदर्शन है कार्य बहिष्कार नहीं है धन्यवाद

संविदाकर्मियों के प्रदर्शन से डरे अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक पावर कॉरपोरेशन क्योंकि अब तक अधिकारियों के पास कोई भी नहीं है जवाब

चित्र
संविदाकर्मियों के प्रदर्शन से डरे अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक पावर कॉरपोरेशन क्योंकि अब तक अधिकारियों के पास कोई भी नहीं है जवाब लखनऊ - संविदा कर्मियों का प्रदर्शन को देखते हुए अध्यक्ष पावर कारपोरेशन ने छोड़ा लोकार्पण का कार्यक्रम लखनऊ के इंद्रलोक हाइडिल कॉलोनी (आवसीय) कृष्णानगर लखनऊ में लोकार्पण करने नहीं पहुंचे आशीष कुमार गोयल जो कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष और न ही पहुंचे पंकज कुमार जो कि प्रबंध निदेशक उमा प्रकाश समाचार पत्र को यह सूचना उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड विक्रम चन्द्र गाँधी जिला मीडिया प्रभारी जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ उत्तर प्रदेश ने दी  इन्हीं दोनो को करना था लोकार्पण जब नहीं पहुंचे दोनों तब एम डी मध्यांचल भवानी सिंह खंगारौत ने किया लोकार्पण एवं वृक्षारोपण। माननीय उर्जा मंत्री श्री ए के शर्मा जी के निर्देश को न मानने व छंटनी करने के विरोध में बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/ संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ के बैनर तले पहुंचे साविदा कर्मी ।   

सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड अरनीखाना खीरी के सभापति पद पर अशोक अवस्थी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।

चित्र
अरनीखाना सोसाइटी के सभापति बने अशोक अवस्थी लखीमपुर खीरी। जिले की सहकारी गन्ना विकास समितियों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर बृहस्पतिवार को चुनाव कराया गया। इसमें अरनीखाना, भीरा, जंगबहादुर गंज, खमरिया और पलिया समिति में एकल नामांकन के चलते अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड अरनीखाना खीरी के सभापति पद पर अशोक अवस्थी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ बेलरायां चीनी मिल का संचालक चुनाव हुआ संपन्न, अशोक अवस्थी को विधायक सदर योगेश वर्मा ने दिया प्रमाण पत्र  इस अवसर पर सदर विधायक योगेश वर्मा, नगर पालिका परिषद गोला गोकर्णनाथ के अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू, नीरज सिंह चौहान, रोहित अवस्थी आदि मौजूद रहे। संवाद

सन 1568 ईस्वी में शेखर परिवार के पूर्वजों द्वारा लखीमपुर के कस्बा खीरी टाउन में स्थापित श्री ठाकुरद्वारा पक्का तालाब प्रांगण में श्री राघवेंद्र सरकार एवं श्री गोपेश्वर महादेव सरकार के मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा का उत्सव धूमधाम से बनाया गया

चित्र
सन 1568 ईस्वी में शेखर परिवार के पूर्वजों  द्वारा लखीमपुर के कस्बा खीरी टाउन  में स्थापित  श्री ठाकुरद्वारा पक्का तालाब प्रांगण में श्री राघवेंद्र सरकार एवं श्री गोपेश्वर महादेव सरकार के मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा का उत्सव  मंदिर कमेटी के संरक्षक रामगोपाल शेखर, अध्यक्ष  रजत शेखर, मार्गदर्शक मंडल के विष्णु गोपाल शेखर, शत्रुघ्न शेखर, राम जी शेखर राजकुमार शेखर, शंभू नाथ शेखर, चेतन शेखर , उपाध्यक्ष  बाल गोविंद शेखर  राम जी शेखर ,अरविंद शेखर लोकेश शेखर ,धीरज शेखर, रमन शेखर, गौरव शेखर, महामंत्री  श्याम जी शेखर संयुक्त मंत्री  रोहित शेखर कुशाग्र शेखर ,कोषाध्यक्ष श्रीमती सरिता शेखर सांस्कृतिक मंत्री शुभम शेखर प्रज्वल शेखर ,मीडिया प्रभारी युवराज शेखर के कुशल मार्गदर्शन में  प्रभु के श्री  चरणों में  हर्ष उल्लास के साथ धूमधाम से बनाया गया।*   कमेटी के  सदस्य रतन व तनमय शेखर  ने बताया कि  इस पावन पर्व पर रात ठीक 12:00 बजे शंक घड़ियालों आतिशबाजी, फूलों,इत्यादि के साथ मंदिर के पुजारी कुबेरना...

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मथुरा भवन में ध्वजारोहण एवं गणेश पूजन के साथ प्रारंभ हुआ श्री रामलीला का १६०वाँ वार्षिकोत्सव

चित्र
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मथुरा भवन में ध्वजारोहण एवं गणेश पूजन के साथ प्रारंभ हुआ श्री रामलीला का १६०वाँ वार्षिकोत्सव यह कार्यक्रम भव्य तरीके से किया गया जिसमें खत्री महिला संगठन के द्वारा प्रति दिन दर्शन और पूजन कराया गया।यह कार्यक्रम ०३ अक्टूबर से प्रारंभ होकर १५ अक्टूबर तक चला। यह कार्यक्रम खत्री महिला संगठन की अध्यक्षा श्रीमती रश्मि महेन्द्र के नेतृत्व में आयोजित हुआ और सदस्या प्रीति सेठ,अनामिका सेठ,किशोरी सेठ (चाचीजी),कविता शेखर,इति कपूर का विशेष सहयोग रहा।  श्री राम जी के दर्शन व पूजन के सुखद पलों से  सभी लाभान्वित हुए।प्रतिदिन संगठन के सदस्यों द्वारा भी महत्वपूर्ण सहयोग भगवान के भोग,पूजा अर्चना इत्यादि में भी दिया गया।