लखीमपुर नगर की धरा को सजाने इसे हरा-भरा बनाने वाले पर्यावरण मित्र समूह के अद्वितीय कार्यों को नगर पालिका परिषद द्वारा सराहते हुए कोर कमेटी सदस्यों का सार्वजनिक अभिनंदन कर सम्मानित किया गया।
लखीमपुर नगर की धरा को सजाने इसे हरा-भरा बनाने वाले पर्यावरण मित्र समूह के अद्वितीय कार्यों को नगर पालिका परिषद द्वारा सराहते हुए कोर कमेटी सदस्यों का सार्वजनिक अभिनंदन कर सम्मानित किया गया।
दशहरा मेला के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिष्ठित मंच पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद शंकर अवस्थी, विधायक धौरहरा, श्रीमती दिव्या सिंह ब्लाक प्रमुख लखीमपुर एवं भारी संख्या में उपस्थित जन मानस के मध्य नगर पालिका परिषद लखीमपुर की अध्यक्ष डा इरा श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, मेला कमेटी एवं विभिन्न सभासदों द्वारा नगर भर में ट्री गार्ड्स सहित पौधारोपण, सतत देखभाल करते हुए सफलता पूर्वक हरियाली महा अभियान चला रहे पर्यावरण मित्र समूह को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पर्यावरण मित्र समूह की संरक्षक डा इरा श्रीवास्तव अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, पर्यावरण मित्र समूह कोर कमेटी सदस्य विशाल सेठ, राम मोहन गुप्त, मयूरी नागर, अनुश्री गुप्ता, प्रिया दीक्षित, पूनम श्रीवास्तव, कुमकुम गुप्ता, रश्मि महेंद्रा, सपना कक्कड़, सीमा गुप्ता, पूजा सिंह, मधुलिका त्रिपाठी एवं संजय गुप्ता को माल्यार्पण, शाल्यार्पण और विशिष्ट सहयोगी प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि विनोद शंकर अवस्थी द्वारा पर्यावरण मित्र समूह के कार्यों को अद्भुत और अनुकरणीय, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ इरा श्रीवास्तव ने अभूतपूर्व, अविश्वसनीय और कीर्तिमान योग्य तथा अधिशासी अधिकारी संजय कुमार द्वारा अकल्पनीय और हरित क्रांति का पर्याय की संज्ञा प्रदान करते हुए उत्तरोत्तर इस दिशा में कार्य करने, सभी में ऐसे ही जागरूकता पैदा करने के साथ निकट भविष्य में स्वच्छता जागरूकता अभियान में भी सक्रिय सहयोग की कामना की।
ज्ञातव्य है विगत दिनों पड़ी भीषण गर्मी और असहनीय तापमान से प्रभावित जीवन की संरक्षा की दृष्टिगत रखते हुए गठित पर्यावरण मित्र समूह ने विभिन्न संस्थाओं और सेवियों के सहयोग ने सम्पूर्ण नगर में वृहद वृक्षारोपण कर उन्हें ट्री गार्ड्स और नेट की सुरक्षा प्रदान की तथा नगर पालिका एवं समाज के सहयोग से निरंतर पौधों की देखभाल और जल सेवा कर धरा को सजाने इसे हरा भरा बनाने का सफलतम कार्य किया है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें