संदेश

यूपी में आज से आरंभ सालाना फास्टैग तीन हजार देकर 200 बार पार कर सकेंगे टोल,जानिए डिटेल

चित्र
यूपी में आज से आरंभ सालाना फास्टैग तीन हजार देकर 200 बार पार कर सकेंगे टोल,जानिए डिटेल लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सालाना फास्टैग की सुविधा आज से शुरू हो गई है।वार्षिक फास्टैग से एक साल में 200 बार टोल प्लाजा से निकला जा सकता है। यदि 365 दिन से पहले 200 बार टोल पार कर लिया तो फास्टैग को दोबारा रिचार्ज कराना पड़ेगा।यह सुविधा निजी चार पहिया वाहनों को ही मिलेगी। टोलप्लाजा कर्मियों को इसका प्रशिक्षण भी दिया गया। लखनऊ के आसपास के टोल से औसतन 15000 कारें, जीप,वैन निकलती हैं। इनमें से लगभग एक हजार चार पहिया वाहन टैक्सी कोटे के और शेष निजी वाहन होते हैं। इतने ही इन श्रेणियों के निजी वाहन कानपुर-प्रयागराज राजमार्ग, कानपुर-सागर राजमार्ग,कानपुर-लखनऊ राजमार्ग से निकलते हैं।चेचिस नंबर से फास्टैग बनवाने वालों को गाड़ी नंबर दर्ज कराना अनिवार्य होगा,जिनमें यह नंबर नहीं है, उन्हें वार्षिक फास्टैग की सुविधा नहीं मिलेगी। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज यादव ने बताया कि निजी वाहन मालिक राजमार्ग यात्रा एप से अभी वार्षिक फास्टैग की प्री बुकिंग करा सकेंगे।उनके फास्टैग 15 अगस्त को रात 12 बजते ही एक्टिवेट हो गए...

प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस के कर्मचारियों और समाज सेवियों के सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।

चित्र
 लहू देकर तिरंगे की बुलंदी को संवारा है फ़रिश्ते तुम वतन के हो तुम्हें सजदा हमारा है प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस के कर्मचारियों और समाज सेवियों के सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।       79वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरोजिनी नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द में देश भक्ति के जब्बे से प्रेरित बच्चों को पुलिस की वर्दी में पुलिस के पदाधिकारी ने दिया कानून कि सुचिता ,संप्रभुता का संदेश। कार्यक्रम का शुभारंभ झंडा रोहण के साथ हुआ।कार्यक्रम में पार्षद द्रोपदी रावत ने सभी को संदेश देते हुए कहा कि आज का दिन विभिन्नता में एकता की मिसाल का संदेश देता है, शहीदों की कुर्बानियों से हमने यह आजादी पाई है सभी बच्चों को पढ़ लिखकर देश की समृद्धि में अपना योगदान देकर ही कीमती आजादी का सही मतलब मिल पाएगा।    बिजनौर थाना प्रभारी, प्रभारी माती चौकी अभिराम शुक्ला ने अपनी पूरी टीम के साथ विद्यालय में झंडारोहण किया और बच्चों को देशभक्ति की अहमियत बताते हुए अपना कर्तव्य निभाने को कहा। उन्होंने बच्चों को बताया कि जिस प्रकार पुलिस का कर्तव्य...

,m s g m हायर सेकेन्ड्री स्कूल। मिश्रित जिला सीतापुर मे 15 अगस्त को झण्डा रोहण किया गया

चित्र
 ,m s g m हायर सेकेन्ड्री स्कूल। मिश्रित जिला सीतापुर मे 15 अगस्त को झण्डा रोहण किया गया बच्चो द्वारा राष्ट्रगान बडे ढंग से प्रस्तुत किया गया बच्चो के राष्ट्रीय गान सै प्रभावित होकर बच्चो को 1,/1 पेन ओंकार त्रिपाठी चीफ ब्यूरो की तरफ से बच्चो के उत्साह बर्थन हेतु इनाम दिया गया ब्यूरो चीफ ओंकार त्रिपाठी तहसील मिश्रित सीतापुर

स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

चित्र
स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया   लखनऊ पब्लिक स्कूल की लखीमपुर शाखा में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  राष्ट्रीय तिरंगे का ध्वजारोहण लखनऊ पब्लिक स्कूल के जनरल मैनेजर हर्षित सिंह द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रारंभ मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गीत 'यह जो देश है तेरा ..., झुकना पाऊं भले मिट जाऊंगा मैं..., आजादी के लिए नस-नस में बहे तू वतन....'  आदि की उत्कृष्ट प्रस्तुतियों ने सभी को रोमांचित कर दिया। इस अवसर पर लखनऊ पब्लिक स्कूल के जनरल मैनेजर हर्षित सिंह ने राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वो और कर्तव्यों को उत्कृष्टता के साथ निर्वाहन करने का आवाहन किया। प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने सभी को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दी।  समारोह के अंत में बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया।
 मिश्रिख नैमिषारण्य नगर पालिका अध्यक्ष के लिए उपचुनाव चुनाव सपा और भाजपा के बीच घमासान हुआ भाजपा से मौजूदा विधायक रामकृष्ण भार्गव की बहू सीमा भार्गव सपा से रामदेवी चुनाव मैदान मेकिंग मैदान में थी13 अगस्त 2025 को वोटो की गिनती चालू हुई  जिसमें भाजपा के प्रत्याशी सीमा भार्गव ने अपने प्रतिद्वंदी सपा के रामदेवी को 3147 वोटो से पराजित कर भाजपा का झंडा लहराया ओंकारनाथ त्रिपाठी के चीफ ब्यूरो तहसील मिश्रित जिला सीतापुर

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के केन्द्रीय कमेटी के आह्वान पर रेलवे कर्मचारी के विभिन्न मांगों को लेकर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय समस्तीपुर के समक्ष ध्यानाकर्षण दिवस मनाया गया

चित्र
ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन  पंजीयन सं - 4065 आज दिनांक 13 अगस्त 2025 दिन बुधवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के केन्द्रीय कमेटी के आह्वान पर रेलवे कर्मचारी के विभिन्न मांगों को लेकर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय समस्तीपुर के समक्ष ध्यानाकर्षण दिवस मनाया गया जिसकी अध्यक्षता ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन मंडल अध्यक्ष मिथिलेश ठाकुर ने किया।सभा का संचालन ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन मंडल मंत्री संजीव कुमार मिश्र ने किया। जिसमें रेलकर्मी को सातवें वेतन आयोग के आधार पर 46157 किया जाय। सभी खाली पदों पर अविलंब रिक्रुटमेंट कर बहाली किया जाय।नये कार्यों ट्रेनों की अधिकतम संख्या / उत्पादन लक्ष्य के अनुरूप नये पद का सृजन एवं उसके अनुकूल रिक्रुटमेंट किया जाय। रेलवे के कार्यों को निजी कंपनी को सोंपने के बजाय उन कार्यों को रेलकर्मी से कराया जाय एवं आउटसोर्सिंग ठेका कर्मियों की जगह उचित संख्या में स्थाई बहाली किया जाय। चारों नये श्रम कानून वापस लिया जाए। NPS/UPS की जगह OPS लागू किया जाए। ड्यूटी आवर्स आठ घंटे का कराईं से पालन किया जाय। माननीय सांसद सुदामा प्रसाद जी के अन...

रोटरी क्लब लखीमपुर सेंट्रल के द्वारा आरजेडी ब्लड बैंक में एक ब्लड डोनेशन का कैंप लगाया गया

चित्र
रोटरी क्लब लखीमपुर सेंट्रल के द्वारा आरजेडी ब्लड बैंक में एक ब्लड डोनेशन का कैंप लगाया गया  जिसमें 22 लोगों ने ब्लड डोनेट किया इस ब्लड बैंक के संयोजक जगदीश राज जी थे जिसमें रोटेरियन जगदीश राज जी, रोटेरियन राकेश गुप्ता जी, रोटेरियन सुमित पुरी ,रोटेरियन अंसल गर्ग, रोटेरियन समर्थ गुप्ता, रोटेरियन हर्षित बेरी, रोटेरियन अरविंद मिश्र,जतिन सहगल, प्रगति गुप्ता, सर्वेश बरनवाल, नितिन गर्ग आदि लोग उपस्थिति रहे राजीव बरनवाल एवं उनके पुत्र मानस बरनवाल ने भी ब्लड डोनेट किया Rotary club Lakhimpur centre  क्लब अध्यक्ष  राजीव बरनवाल  क्लब सचिव   मनीष बरनवाल