यूपी में आज से आरंभ सालाना फास्टैग तीन हजार देकर 200 बार पार कर सकेंगे टोल,जानिए डिटेल

यूपी में आज से आरंभ सालाना फास्टैग तीन हजार देकर 200 बार पार कर सकेंगे टोल,जानिए डिटेल लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सालाना फास्टैग की सुविधा आज से शुरू हो गई है।वार्षिक फास्टैग से एक साल में 200 बार टोल प्लाजा से निकला जा सकता है। यदि 365 दिन से पहले 200 बार टोल पार कर लिया तो फास्टैग को दोबारा रिचार्ज कराना पड़ेगा।यह सुविधा निजी चार पहिया वाहनों को ही मिलेगी। टोलप्लाजा कर्मियों को इसका प्रशिक्षण भी दिया गया। लखनऊ के आसपास के टोल से औसतन 15000 कारें, जीप,वैन निकलती हैं। इनमें से लगभग एक हजार चार पहिया वाहन टैक्सी कोटे के और शेष निजी वाहन होते हैं। इतने ही इन श्रेणियों के निजी वाहन कानपुर-प्रयागराज राजमार्ग, कानपुर-सागर राजमार्ग,कानपुर-लखनऊ राजमार्ग से निकलते हैं।चेचिस नंबर से फास्टैग बनवाने वालों को गाड़ी नंबर दर्ज कराना अनिवार्य होगा,जिनमें यह नंबर नहीं है, उन्हें वार्षिक फास्टैग की सुविधा नहीं मिलेगी। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज यादव ने बताया कि निजी वाहन मालिक राजमार्ग यात्रा एप से अभी वार्षिक फास्टैग की प्री बुकिंग करा सकेंगे।उनके फास्टैग 15 अगस्त को रात 12 बजते ही एक्टिवेट हो गए...