ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के केन्द्रीय कमेटी के आह्वान पर रेलवे कर्मचारी के विभिन्न मांगों को लेकर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय समस्तीपुर के समक्ष ध्यानाकर्षण दिवस मनाया गया

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन 

पंजीयन सं - 4065

आज दिनांक 13 अगस्त 2025 दिन बुधवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के केन्द्रीय कमेटी के आह्वान पर रेलवे कर्मचारी के विभिन्न मांगों को लेकर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय समस्तीपुर के समक्ष ध्यानाकर्षण दिवस मनाया गया जिसकी अध्यक्षता ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन मंडल अध्यक्ष मिथिलेश ठाकुर ने किया।सभा का संचालन ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन मंडल मंत्री संजीव कुमार मिश्र ने किया। जिसमें रेलकर्मी को सातवें वेतन आयोग के आधार पर 46157 किया जाय।



सभी खाली पदों पर अविलंब रिक्रुटमेंट कर बहाली किया जाय।नये कार्यों ट्रेनों की अधिकतम संख्या / उत्पादन लक्ष्य के अनुरूप नये पद का सृजन एवं उसके अनुकूल रिक्रुटमेंट किया जाय। रेलवे के कार्यों को निजी कंपनी को सोंपने के बजाय उन कार्यों को रेलकर्मी से कराया जाय एवं आउटसोर्सिंग ठेका कर्मियों की जगह उचित संख्या में स्थाई बहाली किया जाय।

चारों नये श्रम कानून वापस लिया जाए।

NPS/UPS की जगह OPS लागू किया जाए।

ड्यूटी आवर्स आठ घंटे का कराईं से पालन किया जाय।

माननीय सांसद सुदामा प्रसाद जी के अनुमोदन का गठित एलडीसीई ओपन टू ऑल एवं ट्रेक मेंटेनर कार्य सुधार समिति के रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाय एवं उनके अनुशंसा को लागू किया ।

50% मंहगाई भत्ता होने के उपरांत यात्रा भत्ता के अनुरूप ही रनिंग स्टाप के किलोमीटर भत्ता में 25% बढ़ोतरी किया जाय एवं इसके एरियर का भुगतान 01.01.2024 से भुगतान किया जाय। जिसमें ईसीआरइयू समस्तीपुर मंडल कमेटी पदाधिकारी मंडल उपाध्यक्ष रिषिकेश कुमार, मंडल कार्यकारी अध्यक्ष केलाश पासवान,मंडल संयुक्त सचिव सोहन कुमार यादव, केंद्रीय संगठन सचिव चंदन कुमार यादव, केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद कुमार राय, मंडल सहायक सचिव राजकुमार,मंडल संगठन सचिव दीपक कुमार सिंह, मंडल संगठन सचिव प्रेम ठाकुर,मंडल सहायक सचिव संतोष कुमार मिश्र,दरभंगा शाखा अध्यक्ष प्रमोद यादव, दरभंगा शाखा सचिव राकेश पासवान,संजय कुमार, उमाशंकर चौपाल, रत्नेश कुमार सिंह, लाल बाबू पासवान,नवीन कुमार निर्मल,साजन कुमार,हरेश कुमार, अंबुज कुमार,सहित सभी शाखा से सेंकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन