रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन


ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU)

रजिस्ट्रेशन नंबर -4065/2009

   



आज दिनांक 04.03.2025 दिन मंगलवार को 13.00 बजे से 14.00 को रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं जैसे:-

1) 2003 से चली आ रही लीज व्यवस्था बंद करने के विरोध में 

2) मुख्यालय में लगभग 2300  कर्मचारी कार्यरत हैं लेकिन मात्र 528आवास ही उपलब्ध है सभी कर्मचारियों के लिए  आवास उपलब्ध कराने के संबंध में ।

3) पोली क्लिनिक हाजीपुर में आपातकालीन व्यवस्था उचित ट्रीटमेंट एवं जरूरी जांच की व्यवस्था किए जाने हेतु ।

4) मुख्यालय में कई महिला कर्मी कार्यरत है कॉलोनी में रेलकर्मी के परिवार के इलाज हेतु पोली क्लिनिक में एक महिला चिकित्सक की व्यवस्था किया जाना चाहिए ।

5) मुख्यालय के कर्मियों को दानापुर की तरह 20% HRA दिया जाय । 

6) पुरानी पेंशन बहाली किया जाय

7)ग्रुप D से ग्रुप सी में  नियमानुसार प्रोन्नति दिया जाय 

इत्यादि  मुद्दे पर गेट मीटिंग की गई ।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय उपाध्यक्ष कॉम अवधेश गुप्ता जी ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)