मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)
मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत (सूत्र)
मोतिहारी रेलवे अस्पताल चारागाह बनकर रह गया है।
डॉक्टर मनीष कुमार पर रेलवे के आलाधिकारियों की मेहरबानी
सिगनल विभाग के मोतिहारी यूनिट के असिस्टेंट अशोक कुमार की मृत्यु आज दिनांक:-26/12/2024 सुबह 03:00 बजे के आसपास हो गया ।मृत्यु के कारणों पता नही लग सका संभवतः हृदयाघात हो सकता है ।हँसमुख स्वभाव के अशोक जी कार्यालय के कार्यो में काफी निपुण थे। कल रात में 21:30 बजे ECREU के एक पदाधिकारी संतोष मिश्रा जी उनसे एक असिस्टेंट सुरेश कुमार के HRMS के संबंध में फोन पर बात भी किये थे ।रात्रि में एकदम स्वस्थ थे ।ऐसा मृत्यु भी बहुत विरले लोंगों का ही होता है। जिस समय अशोक कुमार को रेलवे अस्पताल मोतिहारी लाया गया , उस समय वहाँ कोई डॉक्टर मौजूद नही था । सूत्रों के अनुसार अस्पताल के द्वारा बताया गया कि डॉ० मनीष कुमार , अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक , मोतिहारी अपने मुख्यालय में नही रहते है ।यदा कदा समस्तीपुर से आकर अपना हाज़री बना लेते है और फिर समस्तीपुर चले जाते है और अस्पताल राम भरोसे ही चल रहा है ।मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय और सी० एम० एस० साहब की मेहरबानी से डॉक्टर साहब का पूरा वेतन और भत्ता मिलते रहता है।यदि ये डॉक्टर साहब मोतिहारी में अपने आवास में होते तो अशोक कुमार की जान बच सकती थी । ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन डॉक्टर मनीष कुमार के लापरवाही का तीव्र विरोध करती है और इस संबंध में आवश्यक कार्यवाई करने की अपील रेल प्रशासन से करती है ।अशोक कुमार को जब रेलवे हेल्थ यूनिट , मोतिहारी में लाया गया , वहाँ सुबह से ही ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के पदाधिकारी कामरेड ए० एन० पटेल जी , बृजमोहन ठाकुर , मनोज श्रीवास्तव , बिनोद जी सभी लोग मौजूद थे । सेक्शन के इंचार्ज SSE श्री धर्मेंद्र साहब और ASTE साहब भी लगातार खड़े रहे । ECREU को जानकारी मिलने के साथ ही SSE साहब से , DPO/SPJ , CWI सभी से यूनियन के पदाधिकारी लगातार संपर्क करते रहे । श्री मनोज कुमार मधुप ,CWI भी मोतिहारी पहुंचकर वेलफेयर से संबंधित कार्यो को तेजी से पूरा करने हेतु अग्रतर कार्यवाई किये । अभी अशोक जी के घर से लोगों के आ जाने के बाद पार्थिव शरीर एम्बुलेंस के द्वारा पंडौल / दरभंगा चला गया । सभी लोग साथ मे हैं। अशोक कुमार सिग्नल सहायक की असामयिक मृत्यु और रेलवे डॉक्टर की लापरवाही से रेल कर्मचारियों में रोष ब्याप्त है।
पंडौल/ दरभंगा ECREU शाखा के साथी वहाँ पर हैं। कल-27/12/2024 को सुबह 10 बजे अंत्येष्टि कार्यक्रम ग्राम-यमसम , थाना-पंडौल , जिला मधुबनी ( पंडौल स्टेशन से 3 किलोमीटर दूर पर) होगा।ECREU दरभंगा शाखा सचिव काम० राकेश पासवान , संजीव मिश्रा , मनोज पाठक , कैलास पासवान ,मनोज पासवान, भारती जी , पंडौल स्टेशन के साथी अपने स्तर से अंत्येष्ठि कार्यक्रम में ECREU की उपस्थिति एवम भूमिका सुनिश्चित करेंगे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें