संदेश

गर्मियों मे ऐसे आसन ,व प्राणायाम का अभ्यास करना चाहिए जिससे चंद्र नाडी प्रभावित हो और शरीर गर्मी के प्रभाव से अपना बचाव अच्छी तरह कर सके।

चित्र
आज 15 जून योग कैम्प का शुभारंभ हो गया। शहर के महिला संगठनो ने बडी संख्या मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। बच्चो व महिलाओ मे अभ्यास के दौरान भरपूर उत्साह दिखा। योग विशेषज्ञ शालू गुप्ता ने बताया कि गर्मियो मे ऐसे आसन ,व प्राणायाम का अभ्यास करना चाहिए जिससे चंद्र नाडी प्रभावित हो और शरीर गर्मी के प्रभाव से अपना बचाव अच्छी तरह कर सके।  साधिका शालिनी , चेतना , निष्कर्ष ने अभ्यास का मंचन किया। वि. प्रे. योग केंद्र प्रमुख सरोज जी ने योग के नियमित अभ्यास से हम अपने जीवन के प्रत्येक कर्म को अधिक कुशलतापूर्वक कर सकते है। जैसा कि श्रीभगवान गीता मे कहते है ......" योगः कर्मसु कौशलम। " नवदििशा क्लब, खत्री क्लब, अग्रवाल क्लब, सरस्वती बालिका स्कूल की प्रिंसिपल शिक्षिकाओ, बच्चो, आई. एन. औ. सदस्यो, जे सी आई. क्लब, वि. प्रे. योग केंद्र की साधिकाओ, ने बढचढ कर हिस्सा लिया। 100+  संख्या मे उपस्थित होकर जनसमूह ने योग दिवस पर आयोजित कैम्प को स्वास्थ जागरूकता सप्ताह का रूप दे दिया। शांति पाठ साथ कक्षा सम्पन्न हुई।

बच्चों को तंबाकू उत्पादों के सेवन से बचाने के लिए एंटी टोबैको स्कॉट ने काटे चालान एवं जन जागरूकता अभियान किया

चित्र
बच्चों को तंबाकू उत्पादों के सेवन से बचाने के लिए एंटी टोबैको स्कॉट ने काटे चालान एवं जन जागरूकता अभियान किया     आज दिनांक 14.06.2024 को उ0प्र0 शासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान एक युद्ध नशे के विरुद्ध क्रम में पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में व अपर पुलिस (पूर्वी)/नोडल अधिकारी पवन कुमार गौतम के पर्यवेक्षण में ए0एच0टी0यू0 मे नियुक्त प्रभारी उप निरीक्षक राम अवतार, मु0आ0 राजेश कुमार,सैक्रेटिक सोशल वर्कर अतुल कुमार पांडे, पंकज शुक्ला, सुरेंद्र कश्यप की संयुक्त टीम द्वारा ओयल थाना खीरी ,बेहजम थाना नीमगांव के अंतर्गत दुकानों की चेकिंग की गयी तथा दुकान मालिकों को हिदायत दी गयी कि किसी भी दशा में छात्र छात्राओं को तंबाकू पान वाला बीड़ी सिगरेट ना बेचे। चेकिंग के दौरान दुकानों में तंबाकू सिगरेट पान मसाला बीड़ी के बेच रहे दुकानदारों का 06 दुकानदारों का धारा 6 ए के तहत चालान काटा गया दुकान मालिक के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।

जिला सड़क सुरक्षा समिति : डीएम-एसपी ने ली बैठक, दिए निर्देश

चित्र
जिला सड़क सुरक्षा समिति : डीएम-एसपी ने ली बैठक, दिए निर्देश रोड सेफ्टी कंसलटेंट ने ट्रैफिक मैनेजमेंट, रोड सेफ्टी पर दिया प्रेजेंटेशन लखीमपुर खीरी 14 जून। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाएं जाने तथा यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह और एसपी गणेश प्रसाद साहा ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। बैठक का संयोजन, संचालन पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड (तृतीय) के अधिशाषी अभियंता अनिल कुमार यादव और एआरटीओ आलोक कुमार ने संयुक्त रूप से किया।  बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने जिले में सड़क-सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को जरूरी कार्यवाई करने के निर्देश दिए। जिले में जहां पर घुमावदार स्थान तथा ब्लाइंड स्पॉट है, वहां से सौ मीटर पूर्व में साइनेज लगाने के दिशा निर्देश दिया। स्कूली वाहन मानक के अनुरूप होने पर ही संचालित हो। डीएम ने सड़क निर्माण एजेंसियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके मार्ग पर जितने भी ब्लैक स्पॉट अवशेष हैं, उनका शीघ्र अति शीघ्र सुधारात्मक कार्य पूर्ण कराया जाए। उन्होंने ब्लैक स्पॉटवार सुधारीकरण कार्य...

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला शान्ति समिति की बैठक

चित्र
डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला शान्ति समिति की बैठक भाईचारे एवं सद्भावना के साथ मनाये त्यौहार: डीएम’ लखीमपुरखीरी 14 जून। बकरीद त्यौहार व गंगा दशहरा को शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के मद्देनजर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में जिला शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मौजूद सम्भ्रान्तजनों द्वारा आश्वस्त किया गया कि आसन्न त्यौहारों को शासन-प्रशासन की गाईडलाइन व दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गत वर्षों की भांति सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जायेगा। शांति समिति की सार्थकता का उल्लेख करते हुए डीएम ने कहा कि बैठक में आपके द्वारा उठाये गये बिन्दुओं से हमें आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने हेतु कार्ययोजना बनाने एवं उनके क्रियान्वयन में मदद मिलेगी तथा किसी भी आने वाली समस्या का समाधान हम पहले से ही करने में सफल हो सकेगे। डीएम ने आश्वस्त किया कि सम्भ्रान्तजनों व धर्म गुरूओं की ओर से साफ-सफाई, बिजली, पानी इत्यादि के सम्बन्ध में जो महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए हैं उसका समय से निराकरण कराया जायेगा। डीएम ने अधिशासी अध...

"योग स्वयं एवं समाज के लिए" थीम पर मनेगा दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

चित्र
"योग स्वयं एवं समाज के लिए" थीम पर मनेगा दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस डीएम ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ली तैयारी बैठक, बनी रणनीति 15 से 21 जून तक मिलकर मनाएं योग सप्ताह लखीमपुर खीरी 14 जून। दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग सप्ताह 15 जून से 21 जून तक और 21 जून को दसवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस थीम "(Yog for self and society) योग स्वयं एवं समाज के लिए" थीम पर व्यापक स्तर मनाया जायेगा। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में आयोजित होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रमों के सफल आयोजन के दृष्टिगत शुक्रवार शाम कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि योगाभ्यास से सम्बन्धित फोटोग्राफ्स सम्बन्धित पोर्टल अनिवार्य रूप से लोड करेंगे। ग्रीष्म ऋतु के मद्देनज़र रखते हुए डीएम ने कहा कि कार्यक्रम स्थलों पर पर्याप्त साफ-सफाई, पेयजल के साथ-साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। कार्यक्रम स्थलों को योग की विभिन्न मुद्राओं से सम्बन्धित स्टैण्डी, बैनर व पोस्टर लगाकर सुसज्जित भी किया जाय। अन्तर्र...

सांसद उत्कर्ष वर्मा ने जिलाधिकारी से खनन माफिया की ट्राली से मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला के मौत के मामले में की बात

चित्र
सांसद उत्कर्ष वर्मा ने जिलाधिकारी से खनन माफिया की ट्राली से मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला के मौत के मामले में की बात  लखीमपुर खीरी- खनन खनन माफिया की ट्राली से मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला के मौत के मामले में  की ट्राली से मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला के मौत के मामले में खीरी लोकसभा के सांसद उत्कर्ष वर्मा जिलाधिकारी से मिले और अवैध खनन रोकने की   करी मांग

विनोदनी प्रेरणा योग केन्द्र व आई एन ओ के संयुक्त तत्वावधान मे योग शिविर आयोजित किया जा रहा है।

चित्र
विनोदनी प्रेरणा योग केन्द्र व आई एन ओ  के संयुक्त तत्वावधान मे योग शिविर आयोजित किया जा रहा है।             "सात चक् सात आसन " का अभ्यास कर साधिकाओ ने स्वास्थ्य लाभ उठाए।  भीषण गर्मी से राहत के लिए शीतली प्राणायाम का अभ्यास कराया गया।