बच्चों को तंबाकू उत्पादों के सेवन से बचाने के लिए एंटी टोबैको स्कॉट ने काटे चालान एवं जन जागरूकता अभियान किया
बच्चों को तंबाकू उत्पादों के सेवन से बचाने के लिए एंटी टोबैको स्कॉट ने काटे चालान एवं जन जागरूकता अभियान किया
आज दिनांक 14.06.2024 को उ0प्र0 शासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान एक युद्ध नशे के विरुद्ध क्रम में पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में व अपर पुलिस (पूर्वी)/नोडल अधिकारी पवन कुमार गौतम के पर्यवेक्षण में ए0एच0टी0यू0 मे नियुक्त प्रभारी उप निरीक्षक राम अवतार, मु0आ0 राजेश कुमार,सैक्रेटिक सोशल वर्कर अतुल कुमार पांडे, पंकज शुक्ला, सुरेंद्र कश्यप की संयुक्त टीम द्वारा ओयल थाना खीरी ,बेहजम थाना नीमगांव के अंतर्गत दुकानों की चेकिंग की गयी तथा दुकान मालिकों को हिदायत दी गयी कि किसी भी दशा में छात्र छात्राओं को तंबाकू पान वाला बीड़ी सिगरेट ना बेचे। चेकिंग के दौरान दुकानों में तंबाकू सिगरेट पान मसाला बीड़ी के बेच रहे दुकानदारों का 06 दुकानदारों का धारा 6 ए के तहत चालान काटा गया दुकान मालिक के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें