जीवन स्तर में सुधार लाये जाने के उद्देश्य से जनपद लखीमपुर खीरी के लिए आवंटित ट्रेडों यथा बढई, दर्जी, नाई, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, राजमिस्त्री, धोबी के कारीगरों को 10 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र ऑनलाइन वेबसाइट www.diupmsme.upsdc.gov.in पर 30 जून तक आमंत्रित
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में 30 जून तक करें ऑनलाइन आवेदन
लखीमपुर खीरी 19 जून। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में बढई, दर्जी, नाई, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, राजमिस्त्री, धोबी ट्रेड के लिए टूलकिट एवं प्रशिक्षण के आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। उक्त जानकारी उपायुक्त उद्योग संजय सिंह ने दी ।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय दस्तकारों व परम्परागत कारीगरों के विकास के लिए प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना उद्योग एवं उद्यम प्रोत्सादन निदेशालय, उप्र (हस्तकला अनुभाग -13 ) कानपुर द्वारा संचालित की गई है। योजनान्तर्गत पारम्परिक कारीगरों के आजीविका के साधनों को मजबूत करते हुए, उनके जीवन स्तर में सुधार लाये जाने के उद्देश्य से जनपद लखीमपुर खीरी के लिए आवंटित ट्रेडों यथा बढई, दर्जी, नाई, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, राजमिस्त्री, धोबी के कारीगरों को 10 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र ऑनलाइन वेबसाइट www.diupmsme.upsdc.gov.in पर 30 जून तक आमंत्रित किये जाते हैं।
उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो तथा आवेदक पारम्परिक कारीगरी क्षेत्र में कार्य करता हो, के चयनोपरान्त लाभार्थी को 10 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण तथा टूलकिट प्रदान की जायेगी। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र से सम्पर्क स्थापित कर सकते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें