साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा, 101 अदद भिन्न-भिन्न कम्पनियों के स्मार्ट फोन (कीमत करीब 16.80 लाख रूपये) बरामद किये गये
साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा, 101 अदद भिन्न-भिन्न कम्पनियों के स्मार्ट फोन (कीमत करीब 16.80 लाख रूपये) बरामद किये गये
पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) पवन कुमार गौतम के कुशल पर्यवेक्षण एवं पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम रमेश कुमार तिवारी, जनपद-लखीमपुर खीरी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित CEIR PORTAL के माध्यम से प्राप्त हुई मोबाइल खोनें की ऑनलाइन शिकायतो का निस्तारण करते हुए साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम द्वारा अभियान चलाकर 101 अदद स्मार्ट मोबाइल फोन (कीमत करीब 16.80 लाख रूपये) बरामद किया गया। जिन्हे मोबाइल धारकों(स्वामियों) को सुपुर्द किया गया।
CEIR PORTAL के सम्बन्ध में जानकारी व शिकायत करने का तरीका-
केन्द्र सरकार द्वारा CEIR PORTAL का गंठन मार्च,2023 में किया गया, जिसमें मोबाइल फोन खो जाने पर CEIR PORTAL की वेबसाइट (ceir.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते है।
कार्यवाही करने वाली साइबर क्राइम पुलिस टीम-
1.प्र0नि0 राम खेलावन राणा
2.उ0नि0 सिद्धान्त पवार
3.हे0का0 उमेश मिश्रा
4.हे0का0 मो0 इरफान
5.हे0का0 अनुराग मिश्रा
6.हे0का0 रंजीत कुमार
7.हे0 का0 अजीत मौर्य
8.का0 तुषार रंजन
9.का0 परीक्षित चौरसिया
10.का0 शिवम विश्वकर्मा
11.का0 मंयक वर्मा
12.का0 आजम अली
13.का0 सूर्यकांत
14.का0 वतन त्यागी
15.का0 अजय देशवाल
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें