नया सिम खरीदने पर 50000 का जुर्माना आखिर-क्या है सच्चाई
आपके पास पहले से बहुत सारे सिम है और अगर आप नया सिम खरीदने की योजना बना रहे हैं तो सतर्क को हो जाइए क्योंकि नई कानून के अनुसार आपको सिम खरीदने पर देना पड़ सकता है 50000 का जुर्माना आखिर क्या है सच आइए नजर डालते है पूरी खबर पर टेलीकॉम कानून में बड़ा बदलाव, 9 से ज्यादा सिम खरीदी तो लगेगा 50,000 जुर्माना, सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी
देश भर में 26 जून से नया टेलिकम्युनिकेशन एक्ट 2023 लागू हो गया है। नए नियम के तहत भारत का कोई भी व्यक्ति पूरी जिंदगी में 9 से ज्यादा सिम कार्ड नहीं ले पाएगा। अगर इससे ज्यादा सिम खरीदता है तो जुर्माना लगेगा। वहीं, जम्मू कश्मीर और नॉर्थ-ईस्ट राज्यों के लोग अधिकतम 6 सिम कार्ड ही ले सकेंगे। इससे ज्यादा सिम लेने पर पहली बार 50,000 रुपए और इसके बाद हर बार 2 लाख रुपए के जुर्माने का प्रावधान है। इस नए कानून के आने के बाद टेलीकॉम संबंधी पुराने सभी कानून समाप्त हो जाएंगे।
नए कानून के अनुसार -
1️⃣ 9 से ज्यादा सिम लेने पर 50 हजार से 2 लाख तक जुर्माना भरना होगा।
2️⃣ फर्जी तरीके से सिम लेने पर भरना होगा 50 हजार जुर्माना/3 साल की जेल।
3️⃣ किसी भी तरह की इमरजेंसी के समय सरकार, किसी भी नेटवर्क या टेलीकॉम सर्विस को सस्पेंड कर सकती है।
4️⃣ इमरजेंसी के समय सरकार मैसेज के प्रसार पर जहां चाहे वहां रोक लगा सकती है।
5️⃣ प्रमोशनल मैसेज भेजने से पहले ग्राहक की सहमति लेनी होगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें