जिला अधिवक्ता संघ ने अधिवक्ता अरविंद कुमार पांडे की पत्नी की मृत्यु ट्रैक्टर चालक द्वारा की गई इस संबंध में दिया गया ज्ञापन
जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता अरविन्द कुमार पाण्डेय निवासी मो० सरवतीदेवी कालोनी शहर लखीमपुर जिला खीरी की शिक्षामित्र पत्नी की मौत टैक्ट्रर चालक द्वारा गलत तरीके से टैक्ट्रर चालक द्वारा हत्या कर दी गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली सदर मु०अ०सं०-466/24 धारा 279,304ए जाई०पी०सी एंव 184 एम०वी०एक्ट दर्ज किया है परन्तु अभी तक दुर्घटना करने वाले वाहन एंव वाहन चालक को नहीं पकड़ा गया है घटना के तीन दिन पहले स्थानीय नागरिको द्वारा मोहल्ले में अवैध टैक्ट्ररी के अवैध संचालन व उसके कारण नागरिको को होने वाली मुश्किलो के बावत लिखित शिकायत की गयी थी जिस पर कोई प्रभावी कार्यवाही न होने के कारण यह घटना घटी है।
धर्मेंद्र सिंह सूर्यवंशी, प्रभात शुक्ला, अफसर अली आफताब अहमद अजय कुमार शुक्ल प्रभात अवस्थी , अखिलेश तिवारी, रजत शेखर, मनोज प्रजापति, अशरफ अलो, आचार्य देवर्षि शुक्ला
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें