दुकान बनाने को दिव्यांगजनों को अनुदान पर मिलेगी राशि

 दुकान बनाने को दिव्यांगजनों को अनुदान पर मिलेगी राशि



लखीमपुर खीरी दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उप्र द्वारा दिव्यांगजनो को पुनर्वासित करने के उद्देश्य से संचालित दुकान निर्माण, संचालन योजना के तहत वर्ष 2024-25 के लिये आवेदन फार्म आमंत्रित किए है, जिसके तहत रू. 10,000 (ऋण रू.7500 व अनुदान 2500) स्वीकृत किया जाता है। उक्त जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अभय कुमार सागर ने दी।

उन्होंने बताया कि इच्छुक दिव्यांगजन वेवसाइट http://divyangjandukan.upsdc.gov.in साइबर कैफे, निजी इण्टरनेट केन्द्र लोकवाणी केन्द्र के माध्यम से स्थापित जन सुविधा केन्द्रो आदि के माध्यम से अपना आवेदन आनलाइन करेगे। आवेदन करते समय आवेदक का दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला नवीनतम फोटो आयु प्रमाण पत्र, जिसमे जन्मतिथि का अंकन हो, सक्षम प्राधिकारी के स्तर से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र बैक खाता संबंधी प्रपत्र, अधिवास प्रमाण पत्र, खोखा - गुमटी आदि की रसीद ( दुकान का मालिकाना हक सम्बन्धी प्रपत्र ) तथा आधार कार्ड की स्व-प्रमाणित प्रति तथा एक गवाह के सहमति पत्र (आधार कार्ड ) के साथ आवेदन करेगे। साथ ही आनलाइन सबमिट आवेदन पत्र की प्रिंट प्रति एवं वांछित प्रपत्रो की हार्डकापी कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी लखीमपुर खीरी का उपलब्ध करायेगे। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी लखीमपुर खीरी मे किसी भी कार्यदिवस मे सम्पर्क कर सकते है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन