उ०प्र० पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ ने भरी हुंकार
उ०प्र० पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ ने भरी हुंकार
उ०प्र० पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ द्वारा उ०प्र० पावर कार्पोरेशन एवं इसके सहयोगी निगमों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों का कार्पोरेशन प्रबंध द्वारा कार्य के अनुरूप अनुबन्ध न करने, वेतन भुगतान में भेदभाव करने, समान कार्य का समान वेतने न देने, मार्च 2023 में हटाये गये कर्मचारियों को कार्य पर वापस न लेने, ई०पी०एफ० घोटाले की जाँच न कराने, सुरक्षा उपकरण दिये बगैर दबाव बनाकर कार्य कराने, घायल कर्मचारियों का कैशलेस उपचार न कराने, दुर्घटनाओं में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों के अपंग एवं मृत्यु होने पर रु० 13000/- के अनुबन्ध पर पूर्व से कार्य कर रहे प्रशिक्षित एवं अनुभवी संविदा उपकेन्द्र परिचालकों के स्थान पर रू० 30000/- से अनुबन्ध पर सैनिक कल्याण निगम से संविदा उपकेन्द्र परिचालकों की तैनात करने आदि कारणों से संघ द्वारा 16/06/2024 से जागरूकता अभियान चलाने, 30 जून 2024 को जिला मुख्यालयों पर कैंडिल मार्च निकालने, 08 जुलाई 2024 को शक्ति भवन लखनऊ पर धरना प्रदर्शन करने एवं 09 जुलाई 2024 से कार्य बहिष्कार कर जिला मुख्यालयों से लेकर शक्ति भवन लखनऊ तक पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें आपके कार्य क्षेत्र के अन्तर्गत आउटसोर्सिंग माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों द्वारा लिया जायेगा। जनपद लखीमपुर खीरी में दिनाँक 30/06/2024 को कलेक्ट्रेट से अंबेडकर पार्क निकट विलोबी मेमोरियल हॉल तक कैडिल मार्च निकाला जायेगा। समय 7.15 बजे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें