भ्रष्टाचार के खिलाफ निडर होकर कार्यवाही करने के लिए प्रसिद्ध आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल संभालेंगीं लखीमपुर खीरी में डीएम का पद

उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को कई जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला किया. इनमें एक नाम IAS दुर्गा शक्ति नागपाल का भी है. बता दें कि दुर्गा शक्ति नागपाल अबतक बांदा की डीएम थीं और उन्हें अब बांदा से लखीमपुर भेज दिया गया है. 



लखीमपुर खीरी में नए डीएम को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है,मालूम हो कि माफिया मुख्तार अंसारी के बांदा जेल में रहने के वक्त जिले की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल थीं. मुख्तार के निधन (28 मार्च) के वक्त भी जिले की कमान दुर्गा शक्ति नागपाल के हाथ में ही थी. ऐसा कहा जाता था कि डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की सख्ती की वजह से माफिया मुख्तार अंसारी की रातों की नींद उड़ गई थी.

आखिरकार कौन हैं दुर्गा शक्ति नागपाल?आइये जानते हैं 

 दुर्गा शक्ति नागपाल का गृह राज्य दिल्ली है. वह 2010 बैच की यूपी कैडर के IAS अधिकारी हैं. दुर्गा शक्ति नागपाल ने आईएएस अधिकारी बनने से पहले पहले बी.टेक में स्नातक किया था. उनका दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत तब सफल हुई जब उन्होंने 20वीं रैंक हासिल की और प्रतिष्ठित आईएएस कैडर में प्रवेश किया.

भ्रष्टाचार के खिलाफ निडर होकर कार्रवाई करने के लिए दुर्गा शक्ति नागपाल पिछली उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निलंबन का सामना करना पड़ा. मगर वर्तमान योगी आदित्यनाथ सरकार ने बांदा जिले के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) के रूप में उन्हें बहाल कर दिया था. जो अब लखीमपुर खीरी की डी एम नियुक्त की गयीं हैं 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन