इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा द्वारा निर्मित इनरव्हील तिराहा
इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा द्वारा निर्मित इनरव्हील तिराहा
डिस्ट्रिक्ट 312 की मंडलाध्यक्ष श्रीमती सुषमा अग्रवाल जी के कार्यकाल में इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा की अध्यक्ष श्रीमती कुमकुम गुप्ता जी ने इनरव्हील तिराहे का निर्माण कराकर नव दिशा के सभी सदस्यों और सभी पास्ट प्रेसिडेंट के सपने को साकार किया वर्तमान अध्यक्ष कुमकुम गुप्ता जी ने इस तिराहे का उदघाटन नगरपालिका अध्यक्ष आदरणीय डॉ इरा श्रीवास्तव जी के द्वारा किया गया।इस उदघाटन को पूरे जोश के साथ गुब्बारे उड़ा कर और रिबन काट कर किया गया। इस अवसर पर हमारे साथ मौजूद रही मंडल की पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती छाया गुप्ता, माधुरी निगम जी, श्रीमती सरोज गुप्ता जी । इस उदघाटन के अवसर पर सभी सदस्य पूरे जोश के साथ उपस्थित हुए। सब ने इस अवसर को दिवाली की खुशियों की तरह मनाया। साथ ही सभी ने वर्तमान अध्यक्ष को धन्यवाद दिया की उन्होंने सब के सपने को पूरा किया । अंत में अध्यक्ष द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष आदरणीय इरा श्रीवास्तव को धन्यवाद दिया गया साथ ही उन्हों ने क्लब की सभी सदस्यों को भी धन्यवाद दिया की सभी के सहयोग से वो इस कार्य को कर पाई
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें