विनोदिनी प्रेरणा योग केंद्र ,अंतरराष्ट्रीय नेचुरोपैथी एवं सरस्वती बालिका विद्या मंदिर के संयुक्त तत्वाधान से चलाए जा रहे दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शिविर का आज समापन दिवस था।

विनोदिनी प्रेरणा योग केंद्र ,अंतरराष्ट्रीय नेचुरोपैथी एवं सरस्वती बालिका विद्या मंदिर के संयुक्त तत्वाधान से चलाए जा रहे दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शिविर का आज समापन दिवस था।



 कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्षा रश्मि वाजपेई जी, बालिका मंदिर की प्रधानाचार्य श्रीमती शिप्रा वाजपेई जी एवं योग गुरू डॉ शालू गुप्ता जी के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम कटीचक्र क्रियाएं ,ताड़ासन वृक्षासन ,उष्ट्रासन, शशांक आसन ,प्राणायाम, नेत्र सुरक्षा क्रिया और ध्यान कराया गया ।जिसे योग शिक्षिका सरोज जी और शालू जी के द्वारा संपन्न कराया गया। इसके बाद नेचुरोपैथी सदस्यों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ।आपको बताते चले कि आई एन ओ हर वर्ष कौन बनेगा स्वास्थ्य रक्षक प्रतियोगिता कराता है उसी के संबंध में सभी सदस्यों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए ।डॉक्टर शालू गुप्ता जी ने बताया कि योग सामंजस्य की क्रिया है इसे स्वयं के लिए करें जब स्वयं के लिए हम योग करते हैं तो समाज स्वतः ही स्वस्थ हो जाता है क्योंकि हम सब से मिलकर ही समाज बना है।साथ ही योग शिविर में शामिल संस्थाएं जेसीआई, खत्री वूमेंस क्लब , इनरव्हील नव दिशा, ओजस्विनी फाऊंडेशन, आई के एमजी,सरस्वती बालिका विद्यालय की शिक्षिकाएं एवं बालिकाएं , महिला व्यापार मंडल, अंतरराष्ट्रीय खत्री वूमेंस क्लब ,अग्रवाल महिला संघ आदि संस्थाओं का योग शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया गया। मीडिया कर्मियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।साथ ही पत्रकार बंधुओं का उनके सुंदर कार्यों के लिए बहुत बहुत आभार भी व्यक्त किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन