सरकारी नौकरी के चक्कर में कर गया धोखाधड़ी मिली जेल
नौकरी पाने के लिए बदल डाली अंक तालिका आखिर पकड़ा ही गया
ईसानगर थाना क्षेत्र के पब्लिक इंटर कालेज में चपरासी के पद पर कार्यरत अनंतराम बाजपेयी निवासी रायपुर के अंकपत्र में हेराफेरी पर नौकरी हथियाने का राज आखिरकार खुल ही गया। सूत्रों के अनुसार 1986 में अनंत राम बाजपेयी ने अंकपत्र में हेराफेरी कर नौकरी हथियाई थी। उस समय भाई बैजनाथ बाजपेयी साथ रहता था। इधर घर व जमीन के बंटवारे को लेकर दोनों सगे भाइयों का आपस में विवाद चल रहा था।भाई बैजनाथ बाजपेयी को फर्जी अंकपत्र का पता था। जमीनी रंजिश के चलते अधिकारियों से उसने शिकायत कर दी। एसपी के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान विवेचक सुनील तिवारी ने अनंतराम के शैक्षिक प्रमाण पत्र व कई अन्य सबूत एकत्र करने के बाद आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें