सरकारी नौकरी के चक्कर में कर गया धोखाधड़ी मिली जेल

नौकरी पाने के लिए बदल डाली अंक तालिका आखिर पकड़ा ही गया



 ईसानगर थाना क्षेत्र के पब्लिक इंटर कालेज में चपरासी के पद पर कार्यरत अनंतराम बाजपेयी निवासी रायपुर के अंकपत्र में हेराफेरी पर नौकरी हथियाने का राज आखिरकार खुल ही गया। सूत्रों के अनुसार 1986 में अनंत राम बाजपेयी ने अंकपत्र में हेराफेरी कर नौकरी हथियाई थी। उस समय भाई बैजनाथ बाजपेयी साथ रहता था। इधर घर व जमीन के बंटवारे को लेकर दोनों सगे भाइयों का आपस में विवाद चल रहा था।भाई बैजनाथ बाजपेयी को फर्जी अंकपत्र का पता था। जमीनी रंजिश के चलते अधिकारियों से उसने शिकायत कर दी। एसपी के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान विवेचक सुनील तिवारी ने अनंतराम के शैक्षिक प्रमाण पत्र व कई अन्य सबूत एकत्र करने के बाद आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन