खत्री महिला संगठन ने दिखा दिया कि हम किसी से कम नहीं

खत्री महिला संगठन ने आज जेठ के अंतिम मंगल में अपने घरों से अलग-अलग तरीके के मीठे शर्बत बनाकर जनता में वितरित किए 



कार्यक्रम का आरंभ फूल एवं पुष्प अर्पित करके आरंभ किया उनके चरणों में माला अर्पित की गई बंधन अर्पित किया गया और श्री राम और बजरंगबली के जयकारे के साथ शरबत वितरण आरंभ किया झुलस्ती हुई गर्मी और तपते हुए सिरों के मध्य महिलाओं का साहस देखते ही बनता था जहां आम जनता इतनी गर्मी में निकलने से बचती है वहीं पर महिलाओं ने कीर्तिमान रच डाला और गर्मी और पसीने की परवाह न करते हुए जनता में शरबत वितरण किया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन