एसीपी राकेश सिंह को सेवानिवृत्ति पर दी बधाई

 एसीपी राकेश सिंह को सेवानिवृत्ति पर दी बधाई



गाजियाबाद। पुलिस महकमे में कभी कभी ऐसे अधिकारी भी आते हैं जो जहां भी जाते हैं अपनी छाप छोड़ जाते हैं। ऐसे ही एक अधिकारी आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं जिनका नाम है राकेश सिंह। 33 वर्ष 9 माह और 12 दिन की सर्विस में उन्होंने एसीपी बनने तक का सफर तय किया। शनिवार को आगरा मुख्यालय पर एसीपी के तौर पर तैनात राकेश सिंह का आज नौकरी का आखिरी दिन है। उनके चाहने वालों की फेहरिस्त भी काफी लंबी है। क्योंकि राकेश सिंह की पोस्टिंग जहां जहां रही वहां ही उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई। जहाँगीराबाद, लोनी, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, बागपत, साहिबाबाद आदि दर्जनों स्थानों पर राकेश सिंह बतौर थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी तैनात रहे। राकेश सिंह ईमानदार छवि के ऐसे अधिकारी रहे जिन्होंने सदैव पीड़ितों की मदद की और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। राकेश सिंह जहां जहां चार्ज पर रहे वहां से अपराध को शून्य करना उनका ध्येय रहा। आमजन के साथ साथ अपनी पुलिस टीम का सहयोग करना भी उनकी खासियत रही है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन