शहर के तनिष्क ज्वैलरी शोरूम का बच्चों ने किया शैक्षिक भ्रमण

 ’मिशन इन्ट्रैक्ट है परफेक्ट’ सी0एम0एस0 के मिशन का तनिष्क ने किया स्वागत।

नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सिटी मॉण्टेसरी इण्टर कॉलेज द्वारा चलाई जा रही मुहिम ‘‘मिशन इन्ट्रैक्ट-नॉलेज इज पॉवर’’ के अन्तर्गत विद्यार्थियों ने शहर के तनिष्क ज्वैलरी शोरूम का बच्चों ने किया शैक्षिक भ्रमण।



डायमण्ड एक्सपर्ट सचिन सोनी ने विद्यार्थियों को गोल्ड, डायमण्ड, प्लेटिनम, कैरट मीटर मशीन, ह्यूड तथा बी0आई0एस0 हॉलमार्किंग के बारे में विस्तार से बताया।

तनिष्क शोरूम के कारीगर पार्था दास ने विद्यार्थियों को सोना कैसे गलाया जाता है, आभूषण कैसे बनाये जाते हैं व उनकी सफाई कैसे की जाती है, असली व नकली डायमण्ड की पहचान मशीन द्वारा करना सिखाया।

तनिष्क शोरूम के मैनेजर ने विद्यालय द्वारा चलाये जा रहे इस मिशन की प्रशंसा की और कहा कि यह मिशन विद्यार्थियों के लिए काफी लाभप्रद है भविष्य में विद्यार्थियों इसका बहुत लाभ होगा।

अवसर पर विद्यालय के मिशन इन्टरैक्ट के प्रभारी नितीश खन्ना, शिक्षक आर0के0 सिंह, उपदेश तिवारी, को-ऑर्डिनेटर पारूल श्रीवास्तव, शिक्षिका मोनिका मिश्रा, रघुवीर कौर सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन