सौजन्या चौराहे से गुरु गोविंद सिंह चौक होते हुए हीरालाल धर्मशाला तक ट्रीगार्ड्स सहित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने प्रभागीय वनाधिकारी दक्षिण संजय बिस्वाल के साथ 101वां पौधारोपित करते हुए शुभारंभ किया।

शहर में पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन, डीएम ने किया शुभारंभ



पौधारोपण में यूवी प्रोटेक्टेड, बायोडिग्रेडेबल ट्रीगार्ड का हुआ प्रयोग


सौजन्या से गुरु गोविंद चौक, हीरालाल धर्मशाला तक हुआ ट्रीगार्ड्स सहित पौधारोपण


लखीमपुर खीरी 18 जुलाई। नगर पालिका परिषद, पर्यावरण मित्र समूह, वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को शहर में "वृहद पौधारोपण अभियान" कार्यक्रम हुआ। सौजन्या चौराहे से गुरु गोविंद सिंह चौक होते हुए हीरालाल धर्मशाला तक ट्रीगार्ड्स सहित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने प्रभागीय वनाधिकारी दक्षिण संजय बिस्वाल के साथ 101वां पौधारोपित करते हुए शुभारंभ किया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि "एक पेड़ मां के नाम" लगाने की योजना के साथ साथ यहां तो स्वयं मातृ शक्ति पौध लगा रहीं और पर्यावरण मित्र समूह ने निःसंदेह एक अद्भुत कार्य किया है। पर्यावरण मित्र समूह के कार्यों की सराहना करते हुए पर्यावरण मित्र समूह को 'प्लांटेशन मेक सस्टेनेबिलिटी' टैग लाइन दी। 


डीएम ने दिया "एक पेड़ मां के नाम पर" लगाने का संदेश

पेड़ों की करे सुरक्षा-देखभाल, निभाए ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में प्रभावी भूमिका

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सभी को पेड़ो के योगदान को पहचाने, इस दिशा में जितना हो सके उतना योगदान करने को प्रेरित भी किया। डीएम ने एक पेड़ मां के नाम पर लगाने का संदेश दिया। कहा कि अगर प्रत्येक व्यक्ति एक-एक पेड़ अपनी माता के नाम पर लगाएं और उनकी सुरक्षा और देखभाल करे तो भी हम पर्यावरण संरक्षण और ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं।


पौधारोपण में यूवी प्रोटेक्टेड, बायोडिग्रेडेबल ट्रीगार्ड का हुआ प्रयोग

पर्यावरण मित्र समूह संयोजक विशाल सेठ ने अवगत कराया कि ट्रीगार्ड पॉलिमर के हैं, शत प्रतिशत यूवी प्रोटेक्टेड, पूर्णतया बायोडिग्रेडेबल हैं। पर्यावरण मित्र समूह कोर कमेटी के सदस्य राम मोहन गुप्त के संचालन में आयोजित वृहद पौधारोपण कार्यक्रम, भविष्य की योजना पर कार्यक्रम संयोजक विशाल सेठ ने विस्तृत जानकारी प्रदान की। ईओ संजय कुमार ने नगर पालिका के प्रयासों, प्रभागीय वनाधिकारी दक्षिण संजय बिस्वाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सिटी मांटसरी इंटर कालेज के छात्रों एवं पर्यावरण मित्र समूह कोरकमेटी का अति सराहनीय योगदान रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन