इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नवदीशा सत्र 2024-25 का पद ग्रहण समारोह कुंवर खुशवत राय विद्यालय में संपन हुआ
इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नवदीशा सत्र 2024-25 का पद ग्रहण समारोह कुंवर खुशवत राय विद्यालय में संपन हुआ
जिसमे पूर्व अध्यक्ष कुमकुम गुप्ता जी ने 2024-25 की अध्यक्षा गौरी गुप्ता जी को कॉलर पहनाया और पिन लगाई साथ ही क्लब का चार्टर उनको सौंपा। अध्यक्षा गौरी गुप्ता जी ने अपनी टीम का सदन से परिचय कराया 2024-25 आई पी पी कुमकुम गुप्ता, सचिव गुंजन गुप्ता, उपाध्यक्ष दीपाली गुप्ता , कोषाध्यक्ष नीतू अग्रवाल, आई एस ओ कनक बरनवाल व एडिटर का कार्यभार प्रीति सिंह ने संभाला इस अवसर पर पी डी जी सरोज गुप्ता जी व छाया गुप्ता जी मौजूद रहीं और सभा की शोभा बढ़ाई । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित व इनरहील प्रार्थना से हुई । गणेश वंदना कौशीवी टंडन ने प्रस्तुत की। संस्था की तरफ से चैरिटी स्वरूप दो बालिकाओं को शिक्षा हेतु स्कूल फीस प्रदान की गई। सत्र 2023-24 की अध्यक्षा कुमकुम गुप्ता जी ने वर्ष भर विषेष सहयोग देने वाले सदस्यों को स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया और डिस्ट्रिक्ट से क्लब को मिले हुए स्मृति चिन्ह के बारे मैं जानकारी दी । अतिथियों के रूप में रोटरी क्लब से पधारे रो. संदीप गुप्ता, रो. पंकज अग्रवाल, रो. सुरेश अग्रवाल, रो. शैलेंद्र सिंह जी को उपहार देके समानित्त किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती लता अग्रवाल जी के द्वारा किया गया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें