बिजली की अघोषित कटौती बंद नहीं की गई तो सर्व समाज के लोग हिंडौन 220 के वी बिजली ग्रेड स्टेशन का घेराव कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे।
सूरौठ में बिजली की अघोषित कटौती बंद नहीं की गई तो 220 केवी ग्रिड स्टेशन का घेराव कर शुरू करेंगे धरना
सर्व समाज के लोगों ने बिजली निगम के एमडी को पत्र भेज कर दी चेतावनी
भरतपुर जिले के पड़ोसी गांव जगमग एवं सूरौठ में अंधेरा
सूरौठ। करौली जिले की सीमा पर स्थित कस्बा सूरौठ में पिछले कई सप्ताह से की जा रही बिजली की अघोषित कटौती से आम जन में गुस्सा व्याप्त है। सर्व समाज के लोगों ने मंगलवार को बैठक आयोजित कर बिजली निगम के एमडी के नाम पत्र लिखा जिसमें चेतावनी दी गई है कि यदि सूरौठ तहसील मुख्यालय पर की जा रही बिजली की अघोषित कटौती बंद नहीं की गई तो सर्व समाज के लोग हिंडौन 220 के वी बिजली ग्रेड स्टेशन का घेराव कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे। लोगों ने इस बात पर भी आक्रोश जताया कि कस्बा सूरौठ से सटे भरतपुर जिले के पड़ोसी गांव पूरी रात बिजली से जगमग रहते हैं लेकिन तहसील मुख्यालय होने के बावजूद भी कस्बे में अंधेरा बना रहता है। लोगों ने बताया कि पिछले कई सप्ताह से कस्बा सूरौठ में लोड सेटिंग के नाम पर हिंडौन 220 केवी ग्रिड स्टेशन से बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है। रात्रि में कई घंटों तक बिजली गुल रहती है तथा दिन में भी कटौती की जा रही है। सोमवार की रात्रि को रात 10 बजे बिजली गुल हो गई एवं 12 बजे बिजली आपूर्ति शुरू की गई। इसके पश्चात रात सवा बजे फिर से बिजली काट दी गई तथा 3 बजे बिजली आई। इसी तरह मंगलवार को दिन में भी बिजली आपूर्ति बंद रही। बिजली कटौती से भीषण गर्मी में जहां लोगों का हाल बेहाल है वही लघु उद्योग धंधे भी चौपट हो रहे हैं। लोगों ने बताया कि कस्बे के पड़ोस में स्थित भरतपुर जिले के गांवों में पूरी रात बिजली आती है लेकिन तहसील मुख्यालय होने के बावजूद भी सूरौठ में काफी दिनों से बिजली कटौती की जा रही है। बिजली निगम के प्रदेश स्तरीय अधिकारियों की ओर से किए जा रहे सौतेले व्यवहार पर भी लोगों ने रोष जताया हैं। सर्व समाज के लोगों ने बिजली निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र भेज कर भरतपुर जिले की तरह सूरौठ तहसील मुख्यालय पर भी निर्वाध बिजली आपूर्ति करवाने की मांग करते हुए यहां की जा रही अघोषित कटौती को बंद करवाने की मांग की है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो सर्व समाज के लोग हिंडौन 220 के वी बिजली स्टेशन पर पहुंचकर आंदोलन शुरू करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें