नारी सुरक्षा अभियान के तहत विभिन्न हेल्पलाइनों के नंबर दिए गए और साथ ही 3 नए अपराधिक कानून की पायें जानकारी

‘मिशन शक्ति’ अभियान के अंतर्गत जन जागरुकता चौपाल का आयोजन 


तीन नए आपराधिक कानून 2023 व शासन द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के सम्बन्ध में लोगों को जागरुक किया इसी क्रम में आज दिनांक 11.07.2024 को महिला थाना, थाना मैगलगंज, थाना शारदानगर, थाना फूलबेहड़, थाना खीरी, थाना मितौली, थाना मैलानी, थाना मोहम्मदी, थाना चंदनचौकी के पुलिस बल द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव, कस्बों एवं सार्वजनिक स्थानों, मिशन शक्ति कक्ष पर बालिकाओं/महिलाओं की गोष्ठी करके उच्चाधिकारियों के नम्बर व नारी सुरक्षा/मिशन शक्ति अभियान के तहत विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेलपलाइन 1930 तथा थानों के सीयूजी नम्बर आदि के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

साथ ही दिनांक 01.07.2024 से लागू तीन नए आपराधिक कानून, 2023 के बारे में जानकारी दी गयी। जन चौपाल में आमजनमानस को अवगत कराया गया कि 03 नए आपराधिक कानून औपनिवेशिक युग के कानूनों से एक महत्त्वपूर्ण बदलाव का प्रतीक है जो सामाजिक गतिशीलता को प्रदर्शित करता है। नए कानून दण्ड आधारित न होकर न्याय आधारित है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन