5 लाख नहीं मिले तो पत्नी को मार डाला- सूत्र

अब तक आपने मेरी 5 लाख रू0 की मांग की पूर्ति नहीं की। जब तक 5 लाख रू० नहीं दोगे तब तक में गोलो को यहाँ से नहीं ले जाउंगा। तब गोलों के माता पिता ने कहा कि हम गरीब आदमी हैं। हम पर आपकी 5 लाख रू० की मांग की पूर्ति नहीं हो सकेगी।

आरोपी सतवीर प्रार्थीया की लडकी गोलों को गाँव हाथीपुरा से अपने गाँव पाली ले आया। 24 जुलाई 2024 को समय करीब सुबह 10 बजे छोटी लडकी पूर्ति को रामनिवास का फोन आया। कि गोलो बीमार है हम अस्पताल हिण्डौन लाये हैं। पुत्री पूर्ति ने बातें अपने माता पिता को बतायी। तब गोलो के माता पिता व परिवारजन 24जुलाई 024 को हिण्डौन सरकारी अस्पताल में आये।पुत्री गोलो उर्फ अनीता से मिले तब गोलो के दाहिने कान से खून बह रहा था और उस कान पर रूई का फोहा लग रहा था। ये गोलो के पिता महेश ने देखा है, और गोलो से वार्तालाप करना चाहा तो गोलो बोलचाल करने में असमर्थ थी। 



तब इसके बाद गोलों के माता पिता व परिवारजन ने डॉक्टर से बात की तो डाक्टर ने बताया कि इसके शरीर में अन्दरूनी गहरी चोट है।, जिससे कान से खून बह रहा है।तब गोलो को गम्भीर हालत होने के कारण एसएमएस हास्पीटल जयपुर के लिए रैफर कर दिया। 24 जुलाई024 को ही जयपुर जाते समय रास्ते में सांय 4 बजे गोलो की मृत्यु होगयी। पुत्री गोलो के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया। सूरत थाना के एएसआई प्रहलाद सिंह ने अस्पताल के मेडिकल बोर्ड के डा. ओपी मीणा ,डा. प्रेम सिंह ,डा. राजपाल शव का पोस्टमार्टम का परिजनों को सूपर्द कर दिया है।

विवाहिता की संदिग्ध मौत को देखते हुए उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर ने धारा176 के तहत भगवान सिंह गुर्जर ने कार्रवाई शुरू कर दी हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन