स्मृति ईरानी के खिलाफ न करें अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल
स्मृति ईरानी के खिलाफ न करें अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने लुटियंस दिल्ली में अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है। उनके बंगला खाली किए जाने और ट्रोल होने पर कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि जीवन में हार-जीत लगी रहती है। स्मृति ईरानी के लिए कोई भी किसी भी तरह की अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं करे। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि हार जीत जीवन का एक हिस्सा है और यह लगा रहता है।
राहुल गांधी ने कहा मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे स्मृति ईरानी जी या किसी अन्य नेता के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने और बुरा व्यवहार करने से बचें। उन्होंने आगे कहा कि लोगों को नीचा दिखाना और अपमान करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं। दरअसल, अमेठी से चुनाव हारने के बाद सोशल मीडिया पर स्मृति ईरानी को लगातार ट्रोल किया जा रहा था। इसी को देखते हुए राहुल गांधी ने सभी से अनुरोध करते हुए यह अपील की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें