हिंडौन सिटी मिल्कीपुरा में घर में करंट दौड़ने से चार झूलसे,वृद्धा को भर्ती कराया..

 हिंडौन सिटी 

मिल्कीपुरा में घर में करंट दौड़ने से चार झूलसे,वृद्धा को भर्ती कराया...



गांव मिल्कीपुर में मंगलवार को दोपहर खेतों पर खरपतवार कर घर आकर पहुंच सफाई करते समय करंट दौड़ने से 60 वर्षीय वृद्धा सहित चार जने झुलस गये, सभी को अस्पताल में लेकर आये। वृद्धा को घायल अवस्था में परिजनों ने राजकीय जिला अस्पताल भर्ती कराया हैं।

राजकीय जिला अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि मंगलवार को मिल्कीपुरा मे घर में सफाई पोछा देते समय घर मे करंट दौडने से 60बर्षीय वृद्धा इंदिरा जाटव करंट से झुलस गई।इसके अलावा 25 वर्षीय महिला अंजलि,11 माह का पुत्र आशीष पुत्र विश्वेंद्र, पांच बर्ष की रिंकिता पुत्री अजबसिंह करंट के झटको से झुलस गयी। वृद्धा के पुत्र विश्वेंद्र सिंह ने बताया कि मां इंदिरा जाटव खेतों पर खरपतवार कर घर आयी। और घर में सफाई पौछा कर रही थी। तभी घर में रखे पंखा एवं चारपाई में करंट दौड़ने से मां इंदिरा देवी गंभीर रूप से झुलस गई। इसके अलावा पत्नी अंजलि पुत्र आशीष तथा रिंकिता झूलस गयी। घर में करंट दौड़ने से परिवार में हड़कंप मच गया। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया।मां इंदिरा देवी की हालत गंभीर होने कारण राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।शेष को उपचार देकर छुट्टी कर दी हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन