खीरी मे बाढ़ के बाद आक्रामक हो गए सांप, वैक्सीन की कमी" का डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने संज्ञान लिया- जिले में एन्टी स्नैक वीनम की पर्याप्त उपलब्धता : सीएमओ

जिले में एन्टी स्नैक वीनम की पर्याप्त उपलब्धता : सीएमओ


लखीमपुर खीरी 16 जुलाई। समाचार शीर्षक “खीरी मे बाढ़ के बाद आक्रामक हो गए सांप, वैक्सीन की कमी" का डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने संज्ञान लिया। 



डीएम के निर्देश पर संबंधित समाचार के संबंध में वास्तविक तथ्यों से अवगत कराते हुए सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि जनपद के जिला चिकित्सालय, समस्त सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एन्टी स्नैक वीनम की पर्याप्त उपलब्धता है तथा निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के लिए जनपदीय नोडल अधिकारी द्वारा इसका पर्यवेक्षण किया जा रहा है। वर्तमान में सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कुल 1158 ए०एस०वी० वायल तथा 1685 ए0एस0वी0 वायल जनपदीय केन्द्रीय औषधि भण्डार में उपलब्ध है तथा बाढ़ प्रभावित विकास खण्डों में अतिरिक्त वायल उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन