*संस्कृति सप्ताह 2024 का चतुर्थ दिवस राष्ट्र भक्ति को समर्पित रहा...*
संस्कृति सप्ताह 2024 का चतुर्थ दिवस राष्ट्र भक्ति को समर्पित रहा...
भारत विकास परिषद के नैमिष प्रान्त की संस्कृति शाखा, लखीमपुर खीरी द्वारा संस्कृति सप्ताह 2024 के अन्तर्गत चतुर्थ दिवस स्वतंत्रता दिवस समारोह को समर्पित रहा। 15अगस्त 2024 को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ज्ञान दायिनी शिशु विद्यालय, जोड़ी बंगला, लखीमपुर में ध्वजारोहण के उपरांत स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। देशभक्ति के रंगों से सजे विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये। संस्कृति शाखा द्वारा सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया व उपहार दिये गये। बच्चों की बहुरंगी प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया व राष्ट्र प्रेम की अविरल धारा में सभी सराबोर हुये। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष एडवोकेट आर्येन्द्र पाल सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए भारत विकास परिषद के विषय में भी जानकारी दी। इस अवसर पर शाखाध्यक्ष श्री सिंह के अतिरिक्त शाखा के संरक्षक एडवोकेट भानुप्रताप सिंह, संयुक्त सचिव शिशिर अवस्थी, माला शास्त्री, नीलम गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता, विद्यालय प्रबन्धक आचार्य संजय मिश्रा, रजनी मिश्रा, कार्यक्रम संचालक पं०विपिन कुमार, बृजेश मिश्रा, शिव कुमार मिश्रा, बृजेश पांडेय सहित विद्यालय का शिक्षक समुदाय, छात्र-छात्राएं, उनके अभिभावक व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें