इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नवदिशा की होटल आरआर ग्रैंड में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती अग्रवाल जी नें बनारस से आकर ऑफिशियल विजिट की
आज इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नवदिशा की होटल आरआर ग्रैंड में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती अग्रवाल जी जो बनारस से आयी बहुत धूम धाम से ऑफिशियल विजिट संपन्न हुई।
सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष का स्वागत टीका व पिन लगाकर, बुके देकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर पी डी सी छाया गुप्ता, सरोज गुप्ता, और माधुरी निगम और रोटेरियन चंद्रशेखर जी और इनरव्हील लखीमपुर खीरी की अध्यक्ष नीरू बरनवाल और सचिव ने आकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से किया गया। उसके बाद क्लब सदस्य पूनम चौरसिया द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति की गई। मंच का कार्यभार सुरभि चोपड़ा और दीप्ति निगम ने किया। कार्यक्रम में कई प्रोजेक्ट भी किए गए। जिसमें रोशनी और सरिता नाम की जरूरत मंद को दो साइकिल दिया गया। जिससे उन्हें आने-जाने में सुविधा हो सके । दो जरूरतमंद व्यक्ति को प्रेस भी दिया गया, जिससे वह अपने परिवार का जीवन का यापन कर सके। साथ ही स्कूल के बच्चों को 25स्कूल बैग दिए गए ।एक सब्जी वाले को बड़ा छाता दिया गया जिससे बारिश और धूप में उसे बचाव मिल सके और वह अपना काम कर आसानी से कर सके। स्वावलंबी बनाने हेतु एक महिला को चेक भी दिया गया जिससे उसके कार्य करने में मदद मिल जाए। कार्यक्रम में नारी शक्ति पर आधारित एक नृत्य की बहुत सुंदर प्रस्तुति क्लब मेंबर लता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, खुशबू मित्तल द्वारा की गई। क्लब मेंबर अरुणा अग्रवाल ने जिला अध्यक्ष के जीवन परिचय व उनके कार्यों से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम में सचिव गुंजन गुप्ता ने क्लब में होने वाले सभी प्रोजेक्ट को प्रोजेक्टर पर सभी को दिखाया और उसके बारे में सभी को जानकारी दी। इस अवसर पर क्लब की बुलेटिन अलकनंदा का विमोचन किया गया। आज के दिन इस अवसर पर निशी गुप्ता को जिला अध्यक्ष आशा अग्रवाल जी द्वारा पिन लगाकर, नई सदस्य के रूप में नव दिशा परिवार में शामिल किया गया । अंत में जिला अध्यक्ष आशा अग्रवाल जी ने क्लब के बारे में सभी को जानकारी दी और क्लब में होने वाले कार्य को कैसे किया जाता है सभी को बताया और सभी का धन्यवाद भी दिया और यह भी बताया कि लखीमपुर आकर उन्हें और सभी से मिलकर उन्हें बहुत ही अच्छा लगा अंत में दीपाली गुप्ता ने सभी का धन्यबाद ज्ञापन किया कार्यक्रम के समापन राष्ट्रगान से किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें