हिण्डौनसिटी. खटीक पाड़ा से शव की अर्थी को मोटर बोट में रख जलभराव क्षेत्र से बाहर लेकर आती एसडीआरएफ की टीम
हिण्डौनसिटी. खटीक पाड़ा से शव की अर्थी को मोटर बोट में रख जलभराव क्षेत्र से बाहर लेकर आती एसडीआरएफ की टीम
मोटर बोट में रख निकाली अर्थी इधर प्रभावित खटीक पाड़ा में रविवार सुबह पून्याराम खतोलिया की मृत्यु हो गई। लेकिन जलभराव से होने से परिजन शव को घर से बाहर नहीं निकाल सके। ऐसे में नगर परिषद में प्रतिपक्ष नेता दिनेश सैनी पार्षद दीपक धाकड़ गज्जूसिंह जाट लक्ष्मण सैनी आदि स्थानीय अधिकारियों एसडीआरएफ की टीम लेकर पहुंचे। इसे बाद अर्थी को मोटर बोट में रख जलभराव वाले क्षेत्र से बाहर लाया गया। जहां से शव को मोटर बोट में रख मोक्षधाम पहुंचाय और अंतिम संस्कार किया। अंतिम संस्कार में लोग पानी में होकर निकालकर मोक्षधाम पहुंचे और शामिल हुए
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें