हिण्डौनसिटी. खटीक पाड़ा से शव की अर्थी को मोटर बोट में रख जलभराव क्षेत्र से बाहर लेकर आती एसडीआरएफ की टीम

हिण्डौनसिटी. खटीक पाड़ा से शव की अर्थी को मोटर बोट में रख जलभराव क्षेत्र से बाहर लेकर आती एसडीआरएफ की टीम



मोटर बोट में रख निकाली अर्थी इधर प्रभावित खटीक पाड़ा में रविवार सुबह पून्याराम खतोलिया की मृत्यु हो गई। लेकिन जलभराव से होने से परिजन शव को घर से बाहर नहीं निकाल सके। ऐसे में नगर परिषद में प्रतिपक्ष नेता दिनेश सैनी पार्षद दीपक धाकड़ गज्जूसिंह जाट लक्ष्मण सैनी आदि स्थानीय अधिकारियों एसडीआरएफ की टीम लेकर पहुंचे। इसे बाद अर्थी को मोटर बोट में रख जलभराव वाले क्षेत्र से बाहर लाया गया। जहां से शव को मोटर बोट में रख मोक्षधाम पहुंचाय और अंतिम संस्कार किया। अंतिम संस्कार में लोग पानी में होकर निकालकर मोक्षधाम पहुंचे और शामिल हुए

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन