अंतरराष्ट्रीय खत्री महासभा ग्रुप ने अपनी मेंटर सविता चोपड़ा जी के मार्गनिर्देशन में अध्यक्ष सपना कक्कड़ के द्वारा अपने सत्र की समाप्ति पर सभी को धन्यवाद देने के लिए और नए अध्यक्ष के स्वागत के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया।

 अंतरराष्ट्रीय खत्री महासभा ग्रुप ने अपनी मेंटर सविता चोपड़ा जी के मार्गनिर्देशन में अध्यक्ष सपना कक्कड़ के द्वारा अपने सत्र की समाप्ति पर सभी को धन्यवाद देने के लिए और नए अध्यक्ष के स्वागत के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया।



इस  कार्यक्रम का संचालन अनामिका सेठ जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में खत्री सभा के अध्यक्ष आदरणीय श्री कमल मेहरोत्रा जी अतिथि और खत्री सभा के पूर्व अध्यक्ष और प्रांत में सरक्षक आदरणीय श्री महेश पुरी जी मुख्य अतिथि रहे।कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर पूनम पुरी  और संगीता महेंद्र द्वारा किया गया। सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर के कार्यक्रम की शुरुवात की गई।इस के पश्चात जातिगान किया गया। अध्या  सेठ की सरस्वती वंदना के साथ  कार्यक्रम की  शुरुवात की गई कार्यक्रम में संस्था की टीम मेंबर रुचि खन्ना, प्रियंका खन्नाऔर उनकी प्यारी नन्ही सी बेटी ख्याति खन्ना के द्वारा बहुत सुंदर प्रस्तुति की गई। बच्ची के डांस ने सब का दिल मोह लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हमारे समान्नित सदस्य आदरणीय डॉ प्रदीप टंडन जी और रजनी टंडन जी के द्वारा बहुत ही सुंदर डांस प्रस्तुत किया गया। आप दोनो सभी की प्रेरणा है सभी ने बहुत ही सराहना की ।अनामिका सेठ और संगीता पुरी द्वारा सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए। इन सभी कार्यक्रमों के बाद संस्था की अध्यक्ष सपना कक्कड़ के द्वारा वर्षपर्यंत किए गए   कार्यों  की संक्षिप्त जानकारी दी गई और  सर्वप्रथम धन्यवाद  IKMG  के चेयरमैन राज सर जी को देने के बाद सभी संस्था के लोगो और  टीम के सदस्यो को धन्यवाद उन  के द्वारा दिया  गया कि उन्ही सभी के सहयोग से वो कार्य कर पाई और IKMG लंदन की तरफ से लखीमपुर यूनिट को बेस्ट यूनिट का अवार्ड मिला साथ ही यूनिट की मेंटर श्रीमती सविता चोपड़ा जी,राखी चोपड़ा जी, सपना कक्कड़ जी को उन्होंने अपनी कमेटी के सदस्यो में स्थान दिया । ये हमारी यूनिट के लिए गर्व की बात है । सपना कक्कड़ जी ने अपनी खत्री सभा और खत्री महिला संगठन का धन्यवाद दिया और साथ ही अपने सत्र की समाप्ति पर   सहयोग की  कुछ राशि खत्री भवन के निर्माण के लिए दी साथ ही कुछ राशि निर्मल कान्हा कोष जो शिक्षा के लिए बना उस में दी साथ ही IKMG Learning Tree के बच्चो के लिए कुछ सहयोग किया। ये सभी सहयोग मेंबर्स की मदद से हो पाया । सपना कक्कड़ के द्वारा IKMG लंदन की तरफ से जो सर्टिफिकेट दिए गए थे उन को सदस्यो को दिया गया साथ ही उन्होंने अपनी टीम के सदस्यो को सम्मानित किया और सभी सदस्यो को जो आए थे उपहार स्वरूप धन्यवाद बोलकर एक पौधा गिफ्ट किया।उन सभी की सहयोग के आगे ये कुछ भी नही था । इस के पश्चात उन के द्वारा नए अध्यक्ष श्रीमती अंजुल जलोटा जी का परिचय सब से कराया गया ।सभी सदस्यो ने उन का स्वागत किया। उन के द्वारा अपनी टीम का परिचय दिया गया। कार्यक्रम का समापन इति  कपूर के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देकर और जलपान के साथ किया गया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन