जिला अपराध निरोधक कमेटी लखीमपुर द्वारा जिला कारागार में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के क्रम में निरुद्ध बंदियों की माता और बहनों के बैठने व जलपान कराने का कार्यक्रम आयोजित किया गया
जिला अपराध निरोधक कमेटी लखीमपुर के जिला सचिव सरोज कुमार मिश्रा एडवोकेट की अगुवाई में समिति के अध्यक्ष के निर्देशानुसार जिला कारागार में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के क्रम में निरुद्ध बंदियों की माता और बहनों के बैठने व जलपान करने को निर्देशित किया गया था जो आज लखीमपुर कमेटी द्वारा कार्यक्रम किया गया ।
इस मौके पर जेल अधीक्षक पी०डी० सालोनिया जी व जेलर हरिवंश पांडे के द्वारा पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में कमेटी के प्रांतीय प्रतिनिधि गौरव गुप्ता, सलाहकार समिति अध्यक्ष राम प्रकाश मिश्र, जिला उपाध्यक्ष रजत शेखर ,एडवोकेट जिला संगठन सचिव अनूप कुमार चौहान जिला प्रचार प्रसार सचिव लक्ष्मी नारायण, विधि संयोजक अनुराग बाजपेई एड, जिला उप सचिव सिद्धार्थ वाजपेई एड,सदर तहसील सचिव शांतनु बाजपेई, संतोष कुमार मिश्रा एड,मितौली तहसील संयोजक मुन्नालाल सोनी, मालती मौर्य, शिवानी, रामेश्वर दयाल, प्रांजल गुप्ता, सिद्धांत राठौर, किशोर मौर्य,अवधेश चौहान,आकाश कुमार, अरविंद कुमार, सूरज कुमार, मिथिलेश, मोहित, तेज नारायण, बिहारी लाल, कमलेश कुमार, सोमनाथ रस्तोगी, अनिल कुमार,अमन अवस्थी,अजीतअवस्थी, अरविंद कुमार चौहान,सुबोध कनौजिया, राजेंद्र प्रसाद, मिराज अली, अतुल बाजपेई,संजय गुप्ता, रामनिवास, सोहनलाल, सतनाम सिंह, सुरजीत वर्मा,मोहित वर्मा,कपिल कुमार, रामस्वरूप मौर्य,छत्रपाल, रेवती रमण, अजीत वर्मा,कृष्ण कुमार,खजांची प्रसाद,गोवर्धन लाल, रामपाल मौर्य, सरवन कुमार,अजीत मौर्य,नीरज कुमार,आदि कई सदस्य गण उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें