ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा
ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गया पहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा आज दिनांक:-19/12/24 को पूर्व मध्य रेलवे SBE III 2024 चुनाव में मान्यता प्राप्त करने पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के सहरसा शाखा के द्वारा सभी कर्मचारियों से मिलकर जीत का बधाई दिया गया ।श्री मिथिलेस ठाकुर जी , मंडल अध्यक्ष , ECREU के नेतृत्व में ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन का जुलूस विभिन्न विभाग से होते हुए प्लेटफॉर्म 1 के बाद सभा में परिवर्तित हो गया इसमे विभिन्न विभागों के सभी कर्मचारियों ने भाग लिया। सभा की अध्यक्षता ECREU के मंडल अध्यक्ष श्री मिथिलेस ठाकुर ने किया। सभा को संबोधित करते हुए श्री मिथिलेस ठाकुर ने कहा कि अब आपका अपना यूनियन है । यह सत्ता पूर्णतः पारदर्शी रहेगी सभी का काम होगा । यूनियन के जोनल संयुक्त महामंत्री श्री रत्नेश वर्मा ने कहा की रेलकर्मिगण के द्वारा दिया गया एक एक वोट उनके भविष्य के लिए काम आएगा।100 वर्षों से जो यूनियन मान्यता में थी,उसके अकर्मण्यता के वजह से आम कर्मचार...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें