श्याम बाबा की हरियाली झांकी सजाई...फोटो
श्याम बाबा की हरियाली झांकी सजाई...फोटो
हिंंडौनसिटी...
शहर की प्रसिद्ध आस्था धाम खाटू श्याम बाबा के मंदिर में हरियाली तीज के अवसर पर समय को खाटू श्याम बाबा, राधा कृष्ण, गोवर्धन धाम की हरियाली झांकी सजाई, हजारों महिला पुरुषों ने हरियाली झांकी की महा आरती के दर्शन किये।
मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि श्रावण मास की हरियाली तीज पर बुधवार को शहर के प्रसिद्ध आस्था धाम खाटू श्याम बाबा राधा कृष्ण गोवर्धन धारी की हरियाली झांकी सजाई गई इस अवसर पर हरियाली झांकी का दर्शन करने के लिए शहर के महिला पुरुषों का जन सैलाब उमड पड़ा। सभी ने महा आरती में जयकारों के साथ खुशहाली की कामना की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें