उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ देंगे शोषण के खिलाफ जिलाधिकारी को ज्ञापन
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ देंगे शोषण के खिलाफ जिलाधिकारी को ज्ञापन
अवगत कराना है कि हम सब प्रार्थी गण विद्युत वितरण मंडल लखीमपुर खीरी के अंतर्गत आने वाले भिन्न-भिन्न विद्युत उपकेन्द्रो पर मेसर्स विद्युत मजदूर कल्याण समिति (VMKS) के अंतर्गत संविदा श्रमिक के रूप में कार्य करते हैं। मेसर्स विद्युत मजदूर कल्याण समिति द्वारा 8 घंटे 26 दिन के वेतन का भुगतान किया जाता है जबकि अवर अभियंताओं द्वारा 12 घंटे 30 दिन कार्य लिया जाता है, अतिरिक्त कार्य का अतिरिक्त वेतन नहीं दिया जाता है, अतिरिक्त कार्य का अतिरिक्त वेतन मांगने पर अधिकारियों द्वारा कार्य से हटाने की धमकी दी जाती है।
विद्युत मजदूर कल्याण समिति द्वारा सुरक्षा उपकरण नहीं दिया गया है जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। आउटसोर्स कर्मचारियों को ई एस आई सी का लाभ नहीं दिया जा रहा है जिससे दुर्घटनाग्रस्त कर्मचारियों को उपचार कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल लखीमपुर व गोला गोकर्णनाथ लखीमपुर खीरी द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 4-.9-.2018 का उल्लंघन कर रुपया 9000 से रुपए 11 000 अल्प वेतन पाने वाले कर्मचारियों का स्थानांतरण किया जा रहा है। जिससे कर्मचारियों के सामने गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि अनुबंध के शर्तों के अनुरूप 8 घंटे 26 दिन कार्य लेने तथा 8 घंटे 26 दिन के अतिरिक्त कार्य लेने पर अतिरिक्त कार्य का अतिरिक्त वेतन देने, सुरक्षा उपकरण देने,ई एस आई का लाभ देने तथा माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हुए कर्मचारियों के स्थानांतरण पर रोक लगाने हेतु संबंधित को निर्देशित करने की कृपा करें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें