पशु प्रेम प्रदर्शित करने के साथ संस्कृति सप्ताह के तीसरे दिन बच्चों में जगाई गयी देशभक्ति की अलख...

  पशु प्रेम प्रदर्शित करने के साथ संस्कृति सप्ताह के तीसरे दिन बच्चों में जगाई गयी देशभक्ति की अलख...



 भारत विकास परिषद, नैमिष प्रान्त की संस्कृति शाखा, लखीमपुर खीरी "संस्कृति सप्ताह 2024" के अंतर्गत लगातार कर रही है विविध कार्यक्रमों का आयोजन...


14 अगस्त 2024, लखीमपुर। भारत विकास परिषद संस्कृति शाखा लखीमपुर खीरी द्वारा मनाए जा रहे "संस्कृति सप्ताह 2024" के तीसरे दिन शाखा पदाधिकारियों ने बेहजम रोड स्थित आर०डी०पब्लिक स्कूल पहुंचकर ज्ञानवर्धक रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विद्यार्थियों को राष्ट्र के महापुरुषों के व्यक्तित्व एवम् कृतित्व से परिचित करवाया। प्रतियोगिता में प्रतिभागी सभी बच्चों को पुरस्कृत कर उन्हे उत्साहित व ऊर्जित भी किया गया। शाखाध्यक्ष एडवोकेट आर्येन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में शाखा द्वारा चलाए जा रहे संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत यह कार्यक्रम शाखा की वरिष्ठ सदस्या एवम् प्रकल्प संयोजिका पूर्णिमा इन्द्र एवं नारायण प्रकाश सक्सेना के संयोजन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इससे पूर्व संस्कृति सप्ताह के तृतीय दिवस की शुरुआत "एक सुबह पशु सेवा के नाम" कार्यक्रम के साथ की गई। शाखा सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने प्रभातकालीन बेला में कचेहरी रोड पहुंचकर वानरों, कुकुरों, गौ वंशों व पक्षियों को फल, बिस्कुट आदि खिलाकर पुण्य लाभ अर्जित किया।

बताते चलें श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार को भगवान शिव स्मरण, स्तुति उपरांत विशाल भंडारे के साथ शुरू धार्मिक, सांस्कृतिक विकास एवं मानव सेवा के उद्देश्य से शाखा का यह संस्कृति सप्ताह रविवार तक लगातार चलेगा। कल मंगलवार को शाखा ने खीरी जनपद में दो हेल्थ कैंप लगाकर लगभग 117 लोगों को सेहत की नेमत बांटी थी। संस्कृति सप्ताह के तीसरे दिन आज शाखाध्यक्ष आर्येन्द्र पाल सिंह, कोषाध्यक्ष राजशेखर, महिला संयोजिका रंजना गुप्ता, मीडिया प्रभारी अनिल श्रीवास्तव, पूर्णिमा इन्द्र, नारायण प्रकाश सक्सेना, संदीप सिंह, स्कूल स्टाफ से बुशरा, नीलम आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन