सूरौठ में विप्र फाउंडेशन की बैठक आयोजित, समाज सुधार के बिंदुओं पर हुई चर्चा फोटो
सूरौठ में विप्र फाउंडेशन की बैठक आयोजित, समाज सुधार के बिंदुओं पर हुई चर्चा फोटो
सूरौठ। कस्बे में स्थित किशोरी वाली बगीची में रविवार को विप्र फाउंडेशन कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विप्र फाउंडेशन के सूरौठ चेप्टर अध्यक्ष सियाराम शर्मा ने की। बैठक में मौजूद ब्राह्मण समाज के लोगों ने समाज सुधार के विभिन्न बिंदुओं पर परिचर्चा की गई। बैठक में 11 अगस्त से पौधारोपण अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सामाजिक कुरीतियों को त्यागने एवं रचनात्मक कार्यों पर ध्यान देने के संबंध में विचार विमर्श किया गया। बैठक में आगामी दिनों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में भी चर्चा की गई। बैठक में चौबीसा ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष रामनिवास शर्मा खेड़ी हैवत, विप्र फाउंडेशन के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद तिवाड़ी, विप्र फाउंडेशन के सूरौठ चैप्टर संरक्षक प्रकाश भारद्वाज ढिंढोरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश शुक्ला, उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश चतुर्वेदी ढिंढोरा, महामंत्री नरेंद्र शर्मा हुक्मी खेड़ा, कोषाध्यक्ष भगवान सहाय कटारा, विप्र फाउंडेशन के पूर्व सूरौठ चैप्टर अध्यक्ष राजेंद्र चतुर्वेदी, रामप्रताप पाराशर, राजगिरीश सहारिया, संतोष शर्मा, संजय शुक्ला आदि ने समाज सुधार के विभिन्न बिंदुओं पर अपने सुझाव व्यक्त किये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें