आंगनबाड़ी केंद्र पर महिला चौपाल कार्यक्रम आयोजित, गर्भवती व धात्री महिलाओं को पोषाहार की दी जानकारी फोटो
आंगनबाड़ी केंद्र पर महिला चौपाल कार्यक्रम आयोजित, गर्भवती व धात्री महिलाओं को पोषाहार की दी जानकारी
सूरौठ। सेक्टर सूरोठ के आंगनबाड़ी केंद्र बाई जट्ट पर मंगलवार को महिला चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान महिला पर्यवेक्षक सुमन लता , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सावित्री देवी, सीएमएफ संस्थान से विवेक शर्मा व वात्सल्य संस्थान के ब्लॉक समन्वयक जितेंद्र सिंह ने गांव की गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पोषाहार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र में नीति आयोग की ओर से संपूर्णता अभियान के तहत् गर्भवती महिला व धात्री माताओं को पूरक पोषाहार, पोषाहार से विभिन्न प्रकार की रैसिपी तैयार करने के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के दौरान धात्री माताओं को नवजात शिशुओं को शत प्रतिशत टीकाकरण करवाने,जन्म के एक घंटे में गाढ़ा पीला दूध बच्चे को जरूर पिलाना ,6 माह तक बच्चे को सिर्फ मां का ही दूध पिलाने , 6 माह बाद बच्चे को अर्द्ध ठोस ऊपरी आहार शुरू करने और उम्र के अनुसार भोजन की मात्रा बढ़ाने, 2 साल तक बच्चे को मां दूध पिलाने की जानकारी दी गई। साथ ही अम्मा कार्यक्रम व संतान के साथ प्रथम एक हज़ार दिवस के बारे में जानकारी प्रदान की गई। महिला चौपाल बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सावित्री देवी व काफी महिलाएं मौजूद रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें