आज उपखण्ड अधिकारी उपखण्ड हिण्डौन सिटी मंदिर माफी की भूमि का नामान्तकरण नहीं खोले जाने के लिए दिया ज्ञापन
आज उपखण्ड अधिकारी उपखण्ड हिण्डौन सिटी मंदिर माफी की भूमि का नामान्तकरण नहीं खोले जाने के लिए दिया ज्ञापन
मूर्ति मंदिर रामलला जी महाराज विराजमान का एक प्राचीन मंदिर जो कि करीब 200-300 वर्ष पुराना है केशवपुरा मढी मौहल्ला, गीता टाकीज के पास हिण्डौन सिटी में स्थित है। उक्त मंदिर माफी की भूमि खसरा नम्बर 112 रकंवा 1.16 हैक्टेयर, खसरा नम्बर 113 रकवा 0.35 हैक्टेयर, खसरा नम्बर 114 रकवा 0.17 हैक्टेयर, खसरा नम्बर 115 रकवा 0.20 हैक्टेयर, खसरा नम्बर 118 रकवा 0.09 हैक्टेयर, व खसरा नम्बर 119 रकवा 0:01 हैक्टेयर, खसरा नम्बर 120 रकवा 0.04 हैक्टेयर, खसरा नम्बर 212 रकवा 0.08 हैक्टेयर, खसरा नम्बर 122 रकवा 0.25 हैक्टेयर, तथा खसरा नम्बर 123 रकवा 0. 27 हैक्टेयर, खसरा नम्बर 124 रकवा 0.88 हैक्टेयर, व खसरा नम्बर 125 रकवा 0.54 हैक्टेयर तथा खसरा नम्बर 126 रकवा 0.13 हैक्टेयर कुल खसरा किता 13 कुल रकवा 3.97. हैक्टेयर स्थित ग्राम फुलवाडा तहसील हिण्डौन में है तथा उक्त भूमि हिण्डौन करौली स्टेट हाइवे के लगवा भूमि है। जो कि काफी वेशकीमती भूमि है किन्तु हिण्डौन के भू माफिया जो कि उच्च राजनैतिक पहुँच वाले है उक्त भूमि पर अवैध कब्जा करने की फिराक में रहते है और वह अपने राजनैतिक प्रभाव के चलते राजस्व कर्मचारियों से सॉठ गाँठ कर उक्त मंदिर माफी की भूमि का नामान्तकरण खुलवा कर मंदिर माफी की भूमि को खुर्दबुर्द करना चाहते है जो किसी भी प्रकार विधि सम्मत नहीं है तथा कानूनन मंदिर माफी की भूमि का नामान्तकरण किसी भी व्यक्ति के पक्ष में नहीं खोला जा सकता है तथा भू माफिया उक्त भूमि पर जबरन कब्जा करने के लिए प्रयासरत है। जिससे हिण्डौन सिटी के ईमानदार जन प्रतिनिधिगण व जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है।
अतः प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर निवेदन है कि मंदिर, माफी की भूमि खसरा नम्बरान पर नामान्तकरण किसी भी सूरत में नहीं खोला जावे अन्यथा हिण्डौन की जनता को आंदोलन करने हेतु मजबूर होना पडेगा।
दिनांक :- 30.08.2024
प्रार्थी
आम जनता हिण्डौन सिटी एवं पार्षदगण
दिनेश चन्द सैनी नेता प्रतिपक्ष,उदयसिंह धाकड़ जसोदा धाकड़ पार्षद विजयपाल चौधरी राहुल हरसाना दीपक धाकड़ वंदना शर्मा दीनदयाल शर्मा नेत्रपाल गुर्जर सतनारायण शर्मा राजेश जगदीश हरकेश मीणा पार्षद इमरान प्रतिनिधियों के द्वारा और आम जनता के द्वारा दिया गया ज्ञापन
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें