सोरोंजी से गंगा जल लाकर कांवड़ियों ने शिवालय में किया जलाभिषेक कार्यक्रम, भंडारा आयोजित फोटो

सोरोंजी से गंगा जल लाकर कांवड़ियों ने शिवालय में किया जलाभिषेक कार्यक्रम, भंडारा आयोजित फोटो 



सूरौठ। कस्बा निवासी 50 से अधिक कांवड़ियों ने सोरोजी से गंगाजल लाकर यहां उदासी का बाग स्थित शिवालय में जलाभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी जीमी।

उदासी का बाग शिव भक्त मंडल के सदस्य वेद प्रकाश सैनी, राजेश जिंदल, मुकेश सैनी ने बताया कि कस्बा सूरौठ से 50 से अधिक कांवडिया शिव जी के महाभिषेक के लिए गंगाजल लाने हेतु पिछले दिनों सोरोजीं के लिए रवाना हुए थे। सोरोजी से गंगाजल लेकर जब सभी कावड़िया सूरौठ लौटे तो कस्बा वासियों ने पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया। इसके पश्चात उदासी का बाग परिसर में स्थित शिवालय में सोरों जी से लाए गए गंगाजल से भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया। मंदिर के महंत राघव दास बाबा के सानिध्य में पंडित रामनिवास शर्मा ब्राह्मणों के नंगला वालों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जलाभिषेक कार्यक्रम संपन्न करवाया। इसके पश्चात मंदिर परिसर में आयोजित किए गए भंडारे में काफी लोगों ने पंगत प्रसादी जीमी। इस अवसर पर उदासी का बाग मंदिर परिसर में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन