फ्रेंड्स महिला क्लब ने मनाया सावन लहरिया उत्सव , परंपरागत राजस्थानी गीतों पर

 महिला ने मनाया सावन लहरिया उत्सव 

परंपरागत राजस्थानी गीतों पर



फ्रेंड्स महिला क्लब की (संस्थापिका) अध्यक्ष व अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल चेतना शक्ति सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सपना गोयल के सयुक्त में महिलाओ द्वारा सावन के महीने में लहरिया उत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया 


सपना गोयल ने बताया कि पौराणिक कथाओं के अनुसार, सावन के महीने में जगत जननी माता पार्वती ने भगवान शंकर को पति के रूप में पाने के लिए सोमवार के व्रत रखे थे और उन्होंने इसी महीने में घोर तपस्या भी की थी इस तपस्या के कारण ही भगवान शिव ने माता पार्वती को अपनी अर्धांगिनी के रूप से स्वीकार किया था


 कार्यक्रम में सभी महिलाएं लहरिया पहनकर परंपरागत राजस्थानी गीतों पर नृत्य किया

साथ ही कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया 

जिसने लहरिया क्वीन की विजेता रही सुशीला बंसल 

चश्मे की दिवानी की विजेता नीलम कौर रही 

छाते की रानी की विजेता रुचि जैन रही 

लक्की ड्रा की विजेता उमा कुशवाह रही

सभी विजेताओं को क्लब की तरफ से गिफ्ट दिए गए


साथ ही सावन स्पेशल ऑनलाइन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें मीना पोरवाल प्रथम स्थान , रुचि जैन द्वितीय स्थान , अनीता शर्मा तृतीय स्थान, अंजना अरोड़ा चौथे स्थान सुशीला बंसल पंचम स्थान, भगवती तेल्यहानी छठा स्थान, नीलम कौर सातवां स्थान पर विजेता रही सभी विजेताओं को क्लब की तरह से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन