सूरौठ के लोकेश शर्मा प्रदेश स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित

सूरौठ के लोकेश शर्मा प्रदेश स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित 



सूरौठ। चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियां अर्जित करने पर कस्बा सूरौठ निवासी नर्सिंग ऑफिसर लोकेश शर्मा को जयपुर में चिकित्सा विभाग की ओर से प्रदेश स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल परिसर में आयोजित हुए प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में सूरौठ के फतेह सिंह पुरा रेलवे स्टेशन के पास निवास करने वाले नर्सिंग ऑफिसर लोकेश शर्मा पुत्र हरिराम शर्मा को चिकित्सा अधीक्षक एवं विभाग के उच्च अधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार सामग्री भेंट कर सम्मानित किया है। शर्मा वर्तमान में जयपुर एसएमएस अस्पताल के आर यू एच एस हॉस्पिटल में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। शर्मा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय पिता हरिराम शर्मा, मां चंद्रकला शर्मा एवं परिजनों को दिया है। शर्मा को चिकित्सा विभाग की ओर से प्रदेश स्तरीय पुरस्कार से नवाजे जाने पर सूरौठ कस्बे के लोगों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्हें शाबाशी दी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन