आईकेएमजी और खत्री महिला संगठन द्वारा आयोजित हरियाली तीज महोत्सव हमारी संरक्षक आदरणीय सविता चोपड़ा जी के मार्गनिर्देशन में अध्य्क्षा रश्मि महेंद्र और सपना कक्कड़ के नेतृत्व में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
आईकेएमजी और खत्री महिला संगठन द्वारा आयोजित हरियाली तीज महोत्सव हमारी संरक्षक आदरणीय सविता चोपड़ा जी के मार्गनिर्देशन में अध्य्क्षा रश्मि महेंद्र और सपना कक्कड़ के नेतृत्व में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह की शुरुआत खत्री समाज के एक शुभ श्लोक एवं खत्री जाती गान के साथ हुई। यूनिट की मेंबर प्रीति सेठ की बेटी के द्वारा सब के कुमकुम लगा कर स्वागत किया गया ।तत्पश्चात, भगवान शिव की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। हमारी आदरणीय संरक्षिका सविता चोपड़ा जी के सान्निध्य में, हमारे खत्री परिवार में नई बहू बेटी के आगमन में आँचल कक्कड़ की बेटी और मनशा धवन का स्वागत पारंपरिक तीज सिंधारे से किया गया।गोद भराई और उपहार देकर सभी सम्मानित बड़ों द्वारा आशीर्वाद प्रदान किया गया। साथ ही, समस्त आयी हुई बहू बेटियों को आशीर्वाद स्वरूप उपहार भेंट कर इस पावन तीज का जश्न मनाया* गया।
कार्यक्रम के दौरान दुर्गा सेठ, नूपुर मल्होत्रा, ज्योति शेखर, प्रथा शेखर और ख्याति खन्ना के द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। इसके अलावा पासिंग द पार्सल जैसे खेलों ने उत्साह का वातावरण बनाया। इस खेल में रचना बेरी जी , सविता चोपड़ा जी और मंजुला मेहरोत्रा जी विजेता रहीं*। खेलों के बाद, राखी चोपड़ा जी के द्वारा कुछ तुलसी के पौधे उपहार स्वरूप दिए गए साथ ही सपना कक्कड़ जी द्वारा अपने बगीचे से लाई गई सुंदर पौधों को सभी महिलाओं के बीच वितरित कर समाज में पर्यावरण सुरक्षा के प्रति एक सकारात्मक और उत्साहपूर्ण वातावरण का निर्माण किया। हाउजी और तीज टम्बोला गेम ने भी सभी का मनोरंजन किया।
आई के एमजी और खत्री महिला संगठन दोनो के सहयोग से इस कार्यक्रम को किया गया।
सभी कार्यकारिणी सदस्या,सचिव खत्री महिला संगठन कविता शेखर और सचिव आईकेएमजी अंजुल जलोटा के द्वारा कार्यक्रम को सुव्यवस्थित किया गया।कार्यक्रम की सुंदर तस्वीरें और प्रस्तुति का प्रसारण रियाँशी महेंद्र और प्रियंका खन्ना द्वारा किया गया।
समारोह में स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई और सभी बच्चों एवं सदस्यों के लिए उपहारों का वितरण किया गया।
यह समारोह खत्री समाज की एकता और सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करने का एक उत्कृष्ट अवसर रहा।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक मंत्री रुचि खन्ना और कार्यकारिणी सदस्या प्रियंका खन्ना और राखी चोपड़ा द्वारा सेल्फ़ी प्रॉप्स,सेल्फ़ी कॉर्नर एवं अन्य साज सज्जा कर कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लगा दिए कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार दोनो संस्थाओं के अध्यक्ष द्वारा किया गया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें