BSNL 5G का रास्ता हुआ साफ खुद केंद्रीय मंत्री ने दी हरी झंडी

BSNL 5G का रास्ता हुआ साफ खुद केंद्रीय मंत्री ने दी हरी झंडी



BSNL 5G का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद BSNL 5G की टेस्टिंग की है और इसमें कंपनी कामयाब हो गई है। सिंधिया खुद टेस्टिंग करने के लिए सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DOT) पहुंचे थे। नई दिल्ली स्थित कैंपस में BSNL 5G की टेस्टिंग की जा रही है। केंद्रीय मंत्री ने BSNL की 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर खुद वीडियो कॉल की थी। यहां पर उन्होंने 5जी नेटवर्क की क्षमता का परीक्षण किया

एक समय में सरकारी कंपनियों को लोग  फालतू  कहते थे और आज दौर बदल गया । सभी सरकारी कंपनियों ने अपनी वैल्यूएशन बढ़ा ली और अब लाभांश में 70 सालो का रिकॉर्ड तोड दिया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन