संगठन द्वारा 23 सितंबर 2024 का कार्यक्रम स्थगित उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ व ऊर्जा मंत्री जी के बीच हुई वार्ता

संगठन द्वारा 23 सितंबर 2024 का कार्यक्रम स्थगित उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ व ऊर्जा मंत्री जी के बीच हुई वार्ता 



आज दिनांक 21 सितंबर 2024 को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ व ऊर्जा मंत्री जी के बीच वार्ता हुई  जिसमें विक्रम चन्द्र गाँधी जिला मीडिया प्रभारी लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश!!ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ उत्तर प्रदेशजिसमें संगठन द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों का कार्य के अनुरूप अनुबंध करने,वेतन रुपया 18000 निर्धारित करने,मार्च 2023 में हुए उत्पीड़नात्मक कार्रवाइयों को वापस करने, कर्मचारियों का स्थानांतरण न करने, पूर्व से कार्य कर रहे सं विदा उपकेंद्र परिचालकों के स्थान पर सैनिक कल्याण निगम से कर्मचारियों को तैनात न करने, घायल कर्मचारियों का कैशलेस उपचार कराने, घायल कर्मचारियों द्वारा उपचार में व्यय की गई धनराशि को संविदाकारों के बिल से काट कर भुगतान करने,विकलांग कर्मचारियों को  क्षतिपूर्ति देने,मृतक कर्मचारियों के परिजनों को रुपया 10 लाख अनुग्रह धनराशि देने,ई पी एफ घोटाले की जांच कराने आदि समस्याओं को उठाया गया 

जिस पर मंत्री जी द्वारा संगठन के उक्त मांगों पर सकारात्मक वार्ता करते हुए 15 दिन के अंदर प्रबंधन के लोगों से बात करने तथा 15 दिन के बाद  संगठन पदाधिकारियों व प्रबंधन के लोगों को अपने उपस्थिति में बैठक कराकर समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया गया और निवेदन किया गया कि संगठन द्वारा 23 सितंबर 2024 के कार्यक्रम को स्थगित किया जाए जिसको ध्यान में रखकर  कर दिया गया है।


           

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन