श्री महावीर जी में 26 सितंबर से शुरू होगी राज्य स्तरीय हैंडबॉल खेलकूद प्रतियोगिता

श्री महावीर जी में 26 सितंबर से शुरू होगी राज्य स्तरीय हैंडबॉल खेलकूद प्रतियोगिता



प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए आयोजित की बैठक 

प्रतियोगिता में 50 जिलों के 104 टीमों की 1664 छात्रा खिलाड़ी लेंगी भाग फोटो

सूरौठ। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा करौली जिले को आवंटित की गई 68 वी राज्य स्तरीय हैंडबॉल 17/19 वर्ष छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारीयों को लेकर गुरुवार को श्री महावीर जी के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में शिक्षा अधिकारियों एवं शारीरिक शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य डाइट पुष्पेंद्र कुमार शर्मा ने की। प्रतियोगिता की संयुक्त संचालन सचिव एवं प्रधानाचार्य मुकुट कुमारी गुर्जर, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक लोकेश मीणा व नरेंद्र बाबा ने बताया कि 26 सितंबर से श्री महावीर जी के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश के 50 जिलों की 17/19 वर्ष की 104 टीमों के 1664 छात्रा खिलाड़ी भाग लेगी। बैठक में प्रतियोगिता के सफल संचालन के दिशा निर्देश दिए। बैठक में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार मीणा, उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा मानसिंह मीणा, प्रारंभिक शिक्षा के पूर्व खेलकूद प्रभारी ओम प्रकाश शर्मा, प्रधानाचार्य अशोक अरोड़ा, प्रकाश, अमर सिंह जाटव, लकी शर्मा, व्याख्याता शारीरिक शिक्षा मुरारी लाल शाक्यवाल, सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक महेंद्र शर्मा, शारीरिक शिक्षक देवी सहाय शर्मा, वीरेंद्र सिंह राजाबत, वेद रत्न जैमनी, महेंद्र गौतम, भगत सिंह बेनीवाल, अटल भारद्वाज, योगेंद्र सिंह, सुनील यादव, उप प्राचार्य दिनेश चंद मीणा, वरिष्ठ पुस्तकालय अध्यक्ष रामकेश मीणा एवं समस्त एस डी एम सी सदस्यों, श्री महावीर जी सरपंच प्रतिनिधि यादराम गुर्जर, अकबरपुर सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र सिंह गुर्जर एवं समस्त निजी विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए अपने सुझाव दिए। पूर्व की मीटिंग में लिए गए प्रस्तावो पर की गई कार्रवाई से अवगत कराया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में आने वाली छात्रा खिलाड़ियों के लिए आवास की व्यवस्था यात्री निवास व कमलाबाई आश्रम छात्रावास में रखी गई है। प्रतियोगिता दो स्थानों पर बनाए गए 8 खेल मैदानो पर आयोजित होगी। बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, उद्घाटन व समापन स्थल का चयन, खेल संचालन समिति, खिलाड़ियों के पंजीयन की व्यवस्था, चिकित्सा एवं अनुशासन व्यवस्था, भोजन एवं अल्पाहार की व्यवस्था, निर्णायक व्यवस्था, खिलाड़ियों के पुरस्कार एवं प्रमाण पत्रों की व्यवस्था, मंच संचालन और स्मारिका प्रकाशन की व्यवस्था के संबंध में हुई प्रगति पर प्रकाश डाला गया। जिले के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक नरेंद्र बाबा ने बताया कि प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए अलग-अलग समितियां का गठन कर जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। प्रधानाचार्य मुकट गुर्जर एवं गठित कमेटी ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की व्यवस्थाओं को लेकर श्री महावीर जी विकास अधिकारी ज्ञान सिंह बेनीवाल से सहयोग की अपील की। विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारियों की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारियों ने व्यवस्था व अन्य सहयोग देने का वादा किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के द्वारा सोनवर्षा कचहरी में विजयी जुलूस सह सभा का आयोजन किया गयापहली बार अपने हाथ से काम करनेवाले कामगारों की जीत हुई है।रत्नेश वर्मा

मोतिहारी रेलवे हेल्थ यूनिट के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार समस्तीपुर से आना-जाना करने और हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण रेलवे कर्मचारी अशोक कुमार की मौत(सूत्र)

रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय मुख्यालय हाजीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों के विभिन्न समस्याएं के संबंध में दिया ज्ञापन